भीलवाड़ा. जिले के पारोली थाना अंतर्गत कांटी गांव में पुराने मकान की रिपेयरिंग कराने के दौरान छत पर ज्यादा भार होने की वजह से पट्टियां टूट गईं और मकान के अंदर सो रहे दंपती पर गिर गईं. इसके चलते वार्ड पंच गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया.
घटना की सूचना पर पारोली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया. पारोली थाना प्रभारी ने बताया कि काटी गांव में रहने वाले उदय लाल गुर्जर के मकान की छत की रिपेयरिंग का काम चल रहा था. रात को कमरे में पति और पत्नी सो रहे थे. इसी दौरान अचानक पट्टी टूटकर नीचे गिर गई. अचानक हुए इस हादसे में उदय लाल गुर्जर की पत्नी वार्ड पंच लाड देवी गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः धौलपुरः मकान का छत गिरने से 3 घायल, एक की इलाज के दौरान मौत
उदय लाल गुर्जर गंभीर घायल हो गया, जिसे जिले के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उदय लाल गुर्जर का मकान काफी पुराना हो गया था, जिसके कारण कई बार बारिश आते समय मकान की छत से पानी टपकता था. इसी के चलते उदयलाल ने मकान की रिपेयरिंग का काम चला रखा था. मकान की छत पर बजरी डाली गई, जिसके चलते छत पर वजन ज्यादा हो गया. इस वजन को पट्टियां संभाल नहीं पाईं और नीचे गिर गई. नीचे कमरे में सो रहे दंपती पर ये पट्टियां जा गिरी. लाड देवी 7 माह की गर्भवती भी थी.