ETV Bharat / state

Special : विधायक के दावेदार अब पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए आजमा रहे भाग्य...

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:39 PM IST

पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी गांवों में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं. कभी विधायक पद के लिए दावेदारी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता लाखाराम गुर्जर अब जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भी दावेदारी कर रहे हैं. देखिये भीलवाड़ा से ये खबर...

panchayat election in bhilwara, panchayat election
पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए आजमा रहे भाग्य

भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताकत झोंक दी है. खास बात यह है कभी विधायक की दावेदारी करने वाले भी अब पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. ईटीवा भारत की टीम जब जमीनी हकीकत जानने के लिए जिले की करेड़ा पंचायत समिति के गोवर्धनपुरा पंचायत पहुंची तो कांग्रेस के लाखाराम गुर्जर लोगों से वोट की अपील करते दिखे.

पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए आजमा रहे भाग्य

पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में कमर कस ली है. प्रत्याशी क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से वोट भी मांग रहे हैं. गोवर्धनपूरा गांव में कभी विधायक पद के लिए दावेदारी जताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता लाखाराम गुर्जर अब पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.

यह भी पढ़ें: Special : बजट 2021-22 में इन मुद्दों पर रहेगा गहलोत सरकार का फोकस, एक्सपर्ट से जानिए...

लाखाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह ग्रामीण सरकार का चुनाव है. हमारा मुख्य मुद्दा है कि गांव में विकास ज्यादा हो और हर समस्या का समाधान हो. बस इन्ही बातों को ध्यान में रखकर हम मतदाताओं के बीच जा रहे हैं.

लाखाराम गुर्जर से बातचीत

लाखाराम गुर्जर 3 बार सरपंच, दो बार पंचायत समिति सदस्य और कई संगठनों के मुख्य पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक पद के लिए भी दावेदारी जताई थी, लेकिन उस समय टिकट नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया, जानिए वीरगाथा

उन्होंने कहा कि टिकट मांगना हमारा काम है. वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. जातीय समीकरण के हिसाब से ही टिकट दिया जाता है. पार्टी के साथ रहकर हमने विधायक को विजयी बनाया. हमारे विधायक रामलाल जाट के अथक प्रयास के कारण करेड़ा पंचायत समिति इस बार नई पंचायत समिति बनी है. हम सभी साथ मिलकर इस बार कांग्रेस का प्रधान बनाना चाहते हैं.

हमारा मुख्य मुद्दा ग्रामीण क्षेत्र में समग्र विकास हो. लोगों की पानी, सड़क और नाली की समस्या दूर हो. इसी को ध्यान में रखकर हम चुनाव मैदान में जा रहे हैं. इस बार कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए हम मतदाताओं के बीच जा रहे हैं.

भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताकत झोंक दी है. खास बात यह है कभी विधायक की दावेदारी करने वाले भी अब पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. ईटीवा भारत की टीम जब जमीनी हकीकत जानने के लिए जिले की करेड़ा पंचायत समिति के गोवर्धनपुरा पंचायत पहुंची तो कांग्रेस के लाखाराम गुर्जर लोगों से वोट की अपील करते दिखे.

पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए आजमा रहे भाग्य

पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में कमर कस ली है. प्रत्याशी क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से वोट भी मांग रहे हैं. गोवर्धनपूरा गांव में कभी विधायक पद के लिए दावेदारी जताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता लाखाराम गुर्जर अब पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.

यह भी पढ़ें: Special : बजट 2021-22 में इन मुद्दों पर रहेगा गहलोत सरकार का फोकस, एक्सपर्ट से जानिए...

लाखाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह ग्रामीण सरकार का चुनाव है. हमारा मुख्य मुद्दा है कि गांव में विकास ज्यादा हो और हर समस्या का समाधान हो. बस इन्ही बातों को ध्यान में रखकर हम मतदाताओं के बीच जा रहे हैं.

लाखाराम गुर्जर से बातचीत

लाखाराम गुर्जर 3 बार सरपंच, दो बार पंचायत समिति सदस्य और कई संगठनों के मुख्य पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक पद के लिए भी दावेदारी जताई थी, लेकिन उस समय टिकट नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं ब्रिगेडियर गोविंद सिसोदिया, जानिए वीरगाथा

उन्होंने कहा कि टिकट मांगना हमारा काम है. वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. जातीय समीकरण के हिसाब से ही टिकट दिया जाता है. पार्टी के साथ रहकर हमने विधायक को विजयी बनाया. हमारे विधायक रामलाल जाट के अथक प्रयास के कारण करेड़ा पंचायत समिति इस बार नई पंचायत समिति बनी है. हम सभी साथ मिलकर इस बार कांग्रेस का प्रधान बनाना चाहते हैं.

हमारा मुख्य मुद्दा ग्रामीण क्षेत्र में समग्र विकास हो. लोगों की पानी, सड़क और नाली की समस्या दूर हो. इसी को ध्यान में रखकर हम चुनाव मैदान में जा रहे हैं. इस बार कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए हम मतदाताओं के बीच जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.