भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लगे लॉकडाउन से देश में प्रसिद्ध सैंड स्टोन खनन क्षेत्र में भी भारी प्रभाव पड़ा है. सैंड स्टोन के नाम से प्रसिद्ध भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र के भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि कोरोना की वजह से सैंड स्टोन खनन व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है.
हमारी सरकार से मांग है की इनको कुछ लाभ दे जिससे आर्थिक दृष्टि से इनको संबल मिलेगा. साथ ही विधायक ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है जिसमें खनन कर्ता को सत्ताधारी पार्टी के राजनेताओं का सहयोग मिल रहा है.
देश में सबसे पहले किसान आंदोलन की शुरुआत भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया क्षेत्र से हुई थी, इसलिए भीलवाड़ा जिले का बिजोलिया कस्बा पूरे देश में प्रसिद्ध है. वहीं, वर्तमान में सैंड स्टोन का खनन भारत में सिर्फ बिजोलिया क्षेत्र में होता है, इसलिए सैंड स्टोन के नाम से भी बिजोलिया फेमस है, लेकिन कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लगे लॉकडाउन से सैंड स्टोन के खनन क्षेत्र में भी भारी प्रभाव देखने को मिला है.
लगाए गए लॉकडाउन के कारण सरकार को महीने के 50 करोड़ का राजस्व की हानि हुई है. वहीं व्यवसायियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसको लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र व्यवसाय खनन का व्यवसाय है.
लॉकडाउन से खनन व्यवसाईयों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. सरकार ने सभी खदान लॉकडाउन के समय बंद कर दी थी. अब खदानें चलने लगी है, लेकिन मजदूर घर चले गए और मजदूर वापस काम पर नहीं लौटे हैं और खदान चलना भी बड़ा मुश्किल हो गया है, क्योंकि जल्द ही बारिश आने वाली है जिसके कारण खदानों में पानी भरने से वापिस खदानें बंद हो जाएंगी.
उन्होंने कहा कि हमनें हमारे मुख्यमंत्री से मांग की है कि लगाए गए लॉकडाउन के कारण खदानों को बंद करवाया गया था, उस समय का लीज रेन्ट और लाइट का बिल माफ करना चाहिए, लेकिन सरकार ने ना तो लीज रेन्ट और ना लाइट का बिल माफ किया. जिससे खनन व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पढ़ें- भीलवाड़ाः नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत
वहीं, हमारे क्षेत्र में लगभग 5 हजार सैंड स्टोन की खदानें हैं. जिससे सरकार को 50 करोड़ रुपए का मासिक राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन सरकार को इस बार हानि हुई है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि बिजोलिया क्षेत्र की तमाम खदानों का लीज रेंट और बिजली के बिल माफ किए जाए.
इसके साथ ही अगर सरकार इन खनन उद्यमियों को आर्थिक दृष्टि से कुछ लाभ दें तो निश्चित रूप से इन व्यवसायियों को भी संबल मिलेगा और काम करने वाले मजदूर भी आत्मनिर्भर बनेंगे. वहीं क्षेत्र में अवैध खनन के सवाल पर विधायक गोपाल ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में सैंड स्टोन का अवैध खनन चल रहा है.
अवैध खनन के लिए राजनेताओं पर आरोप के सवाल पर विधायक ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के राजनेताओं का सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण अवैध खनन चल रहा है. मैं इस अवैध खनन के मामले को उचित समय पर विधानसभा हो चाहे कहीं पर भी उठाना हो वहां उठांऊगा. अब देखना ये होगा कि खनन उद्योग को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री क्या पहल करते हैं और जो अवैध खनन हो रहा है उस पर विराम लगता है या नहीं.