ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कोविड-19 गाइडलाइन की उल्लंघन करने पर रोडवेज बस को एसपी ने रुकवाया - भीलवाड़ा में कोविड केस

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने रोडवेज बसों का निरिक्षण कर कोविड गाइडलाइन का उल्‍लंघन करने पर 1 बस को पुलिस वाहन से रोडवेज बस स्‍टैण्‍ड भिजवाया. इसके अलावा एसपी ने रोडवेज के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर गाइडलाइन पालना के निर्देश दिए.

bhilwara latest news, rajasthan latest news
कोविड-19 गाइडलाइन की उल्लंघन करने पर रोडवेज बस को एसपी ने रुकवाया
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:14 PM IST

भीलवाड़ा. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने रोडवेज बसों का निरिक्षण कर कोविड-19 गाइडलाइन का उल्‍लंघन करते हुए 1 बस से 50 प्रतिशत से अधिक बैठे हुए यात्रियों को पुलिस वाहन से रोडवेज बस स्‍टैण्‍ड भिजवाया. एसपी विकास शर्मा ने रोडवेज के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कोरोना गाइडलाइन पालना के निर्देश भी दिए.

कोविड-19 गाइडलाइन की उल्लंघन करने पर रोडवेज बस को एसपी ने रुकवाया

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह भी मौके पर मौजूद रहे. दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह जाब्ते के साथ शहर के दौरे पर निकले. जहां सर्किट हाउस के निकट अधिकारियों के वाहन अचानक रुक गए.

पढ़ें: भीलवाड़ा कलेक्टर ने महात्‍मा गांधी अस्पताल का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस ने वहां से गुजर रही रोडवेज की बसों को रुकवाया और उनकी जांच की. जिसमें एक बस में 25 के बजाय 47 यात्री बैठे थे. दूसरी में नियमानुसार 25 व्यक्ति ही बैठे थे. पुलिस ने 45 यात्रियों वाली बस में से अतिरिक्त यात्रियों को नीचे उतारकर अपने वाहनों से बस स्टैंड पहुंचाया और उन्हें ओवरलोड बसों में नहीं बैठने की हिदायत दी. इसके बाद सभी अधिकारी रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे. वहां भी बसों की जांच की गई.

इस दौरान एक बस में क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे. जिन्हें नीचे उतरवाकर दूसरी बस में बिठाया गया. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि आज शहर में कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए निरिक्षण कर रहे थे. इसी दौरान हमने रोडवेज बसों की जब जांच की तो 50 सीटर बस में 35 से 40 सवारी भरी हुई थी, जो नियम के विरूद्ध है. इसके कारण क्षमता से अधिक यात्रियों को नीचे उतरवाया गया.

भीलवाड़ा. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने रोडवेज बसों का निरिक्षण कर कोविड-19 गाइडलाइन का उल्‍लंघन करते हुए 1 बस से 50 प्रतिशत से अधिक बैठे हुए यात्रियों को पुलिस वाहन से रोडवेज बस स्‍टैण्‍ड भिजवाया. एसपी विकास शर्मा ने रोडवेज के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कोरोना गाइडलाइन पालना के निर्देश भी दिए.

कोविड-19 गाइडलाइन की उल्लंघन करने पर रोडवेज बस को एसपी ने रुकवाया

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह भी मौके पर मौजूद रहे. दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह जाब्ते के साथ शहर के दौरे पर निकले. जहां सर्किट हाउस के निकट अधिकारियों के वाहन अचानक रुक गए.

पढ़ें: भीलवाड़ा कलेक्टर ने महात्‍मा गांधी अस्पताल का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस ने वहां से गुजर रही रोडवेज की बसों को रुकवाया और उनकी जांच की. जिसमें एक बस में 25 के बजाय 47 यात्री बैठे थे. दूसरी में नियमानुसार 25 व्यक्ति ही बैठे थे. पुलिस ने 45 यात्रियों वाली बस में से अतिरिक्त यात्रियों को नीचे उतारकर अपने वाहनों से बस स्टैंड पहुंचाया और उन्हें ओवरलोड बसों में नहीं बैठने की हिदायत दी. इसके बाद सभी अधिकारी रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे. वहां भी बसों की जांच की गई.

इस दौरान एक बस में क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे. जिन्हें नीचे उतरवाकर दूसरी बस में बिठाया गया. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि आज शहर में कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए निरिक्षण कर रहे थे. इसी दौरान हमने रोडवेज बसों की जब जांच की तो 50 सीटर बस में 35 से 40 सवारी भरी हुई थी, जो नियम के विरूद्ध है. इसके कारण क्षमता से अधिक यात्रियों को नीचे उतरवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.