ETV Bharat / state

मूक बधिर छात्रों ने देखी उनके विषय पर आधारित फिल्म 'हिचकी'

भीलवाड़ा में मूक‍ बधिर छात्र-छात्राओं ने उन्‍हीं पर आधारित बनी हुई फिल्‍म 'हिचकी' देखी. यह फिल्‍म उनको हिन्‍दुस्‍तान जिंक की ओर से निशुल्‍क दिखाई गई.

hichki.
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 10:09 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में मूक‍ बधिर छात्र-छात्राओं ने उन्‍हीं पर आधारित बनी हुई फिल्‍म 'हिचकी' देखी. यह फिल्‍म उनको हिन्‍दुस्‍तान जिंक की ओर से निशुल्‍क दिखाई गई.

video 1

undefined
आपको बता दें कि इस फिल्म के दिखाने का आशय यह था कि मूक बधिर छात्राओं के जीवन में कुछ पल हंसी और खुशी के भी आ सकें.
video 2

undefined

क्या कहना है मूक बधिर छात्र-छात्राओं का
मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनकी आखें नहीं हैं. लेकिन फिल्‍म की आवाज सुनकर उन लोगों ने फिल्‍म को समझ लिया है. उन लोगों ने बताया कि फिल्‍म में यही समझाने की कोशिश की गई है कि यदि आप के अंदर हौंसला और अनुशासन है तो आप किसी भी मंजिल को प्राप्‍त कर सकते हैं.
video 3

undefined

उन्होंने कहा कि वे धन्‍यवाद करना चाहते है हिन्‍दुस्‍तान जिंक का, जिसके माध्यम से वे जीवन में पहली बार सिनेमाघर में मूवी देखे हैं. वहीं मूक बधिर विद्यालय के अध्‍यापिका सिस्‍टर लूसर ने कहा कि इस मुवी को देखने के लिए यहां पर कुल 35 बच्‍चें आये थे. इनमें से कई बच्‍चे दृष्टिहीन हैं. लेकिन उन्‍होंने सिर्फ सुनकर ही फिल्‍म का अनुभव कर लिया है. वहीं सुन सकने में असमर्थ बच्‍चों ने मूवी देखकर फिल्म को समझा है.
video 4

undefined

भीलवाड़ा. जिले में मूक‍ बधिर छात्र-छात्राओं ने उन्‍हीं पर आधारित बनी हुई फिल्‍म 'हिचकी' देखी. यह फिल्‍म उनको हिन्‍दुस्‍तान जिंक की ओर से निशुल्‍क दिखाई गई.

video 1

undefined
आपको बता दें कि इस फिल्म के दिखाने का आशय यह था कि मूक बधिर छात्राओं के जीवन में कुछ पल हंसी और खुशी के भी आ सकें.
video 2

undefined

क्या कहना है मूक बधिर छात्र-छात्राओं का
मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनकी आखें नहीं हैं. लेकिन फिल्‍म की आवाज सुनकर उन लोगों ने फिल्‍म को समझ लिया है. उन लोगों ने बताया कि फिल्‍म में यही समझाने की कोशिश की गई है कि यदि आप के अंदर हौंसला और अनुशासन है तो आप किसी भी मंजिल को प्राप्‍त कर सकते हैं.
video 3

undefined

उन्होंने कहा कि वे धन्‍यवाद करना चाहते है हिन्‍दुस्‍तान जिंक का, जिसके माध्यम से वे जीवन में पहली बार सिनेमाघर में मूवी देखे हैं. वहीं मूक बधिर विद्यालय के अध्‍यापिका सिस्‍टर लूसर ने कहा कि इस मुवी को देखने के लिए यहां पर कुल 35 बच्‍चें आये थे. इनमें से कई बच्‍चे दृष्टिहीन हैं. लेकिन उन्‍होंने सिर्फ सुनकर ही फिल्‍म का अनुभव कर लिया है. वहीं सुन सकने में असमर्थ बच्‍चों ने मूवी देखकर फिल्म को समझा है.
video 4

undefined

Raj_Bhilwara_03-Feb._Muk Badhir Ne Dekhi Film


एंकर - मुक‍-बधिर छात्र-छात्रों ने उन्‍हीं पर आधारित फिल्‍म 
‘’हिचकी’’ देखी। यह फिल्‍म छात्र-छात्रों को हिन्‍दुस्‍तान जिंक की ओर से निशुल्‍क दिखायी गई। जिससे की इन छात्रों के जीवन में कुछ पल हंसी और खुशी के भी आ सकें।

            दृष्टि‍हीन छात्र विहान छात्रों ने कहा कि हमारी आखें नहीं है लेकिन फिल्‍म की आवाज सुनकर हमने फिल्‍म को देखा है। इस फिल्‍म में यही समझाया गया है कि अगर आप में हौंसला और अनुशासन है तो आप किसी भी मंजिल का प्राप्‍त कर सकते हैं। हम धन्‍यवाद करना चाहते है कि हिन्‍दुस्‍तान जिंक का जिन्‍होने हम जीवन में पहली बार सिनेमाघर में मूवी दिखायी है। वहीं मूक बधिर विद्यालय के अध्‍यापिका सिस्‍टर लूसर ने कहा कि इस मुवी को देखने के लिए यहां पर कुल 35 बच्‍चें आये है। इनमें से कई बच्‍चे दृष्टिहीन है लेकिन उन्‍होने सुनकर इस फिल्‍म का देखा है तो सुन सकने में असमर्थ बच्‍चों ने मूवी देखकर उसकों समझा है।

 

        बाईट  दृष्टिहीन छात्र

              सिस्‍टर लूसरअध्‍यापिकामूक बधिर विद्यालय

              मुक बधिर छात्र 

             मुक बधिर अध्‍यापक

ReplyForward
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.