भीलवाड़ा. जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल इकाई के एनआईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिसका धुआ फैलाने से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं, समय रहते वार्ड में भर्ती 19 नवजात को सुरक्षित निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी शिशु की कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके साथ ही सूचना मिलते ही एसडीएम ओम प्रभा भी मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड ने कहा कि एमसीएच के विशिष्ट से नवजात शिशु देखभाल इकाई में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जहां वायर के जलने से वार्ड में धुआ हो गया था.
पढ़ें: बढ़ते कोरोना को लेकर SP की मार्मिक अपील, परीक्षा की घड़ी में सभी मिलकर करें गाइडलाइन की पालना
उस समय वार्ड में 19 बच्चे भर्ती थे, जिसमें से 7 वेंटिलेटर पर थे. जिन्हें समझदारी दिखाते हुए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत 19 नवजात शिशुओं को पास ही के बने चिल्ड्रन वार्ड में कर स्विफ्ट भर्ती कर दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्थाई वेंटिलेटर भी बनाया है जिनपर बच्चों को रखा गया है.
इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी नवजात को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, बिजली की केबल को भी बदल दिया जा रहा है. उधर, आग की सूचना पर एसडीएम ओम प्रभा भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने वार्ड का जायजा लिया और बच्चों का हाल-चाल पूछी.