भीलवाड़ा. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. जिसके लिए जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद मतदान दलों की रवानगी हुई. जिले की मांडल और आसींद पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए शनिवार को मतदान होने हैं. आसींद की 28 और मांडल की 16 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार सुबह से मतदान होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने समस्त मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आपकी मतदान को लेकर पहले भी ट्रेनिंग हुई है और आज भी विस्तार से आपको बतायाभ गया है. 95 प्रतिशत मतदान कर्मचारियों ने पहले भी चुनाव करवाए हैं. जो चीज आपने यहां सीखी है, उसको अच्छी तरह इंप्लीमेंट करना है. अगर किसी मतदान कर्मी को अभी भी लगता कि उसको कोई चीज क्लियर नहीं है तो, वो व्हाट्सएप ग्रुप पर मास्टर ट्रेनर, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट से पूछ सकते हैं. लेकिन किसी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत ने 14 कार्यों का किया शिलान्यास, बेटी गौरव उद्यान का भी लोकार्पण
साथ ही उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव करवाना है. कन्फ्यूजन से ही गलती होती है और वो गलती आपको नहीं करनी है. अगर छोटी सी भी चीज समझ में नहीं आती है तो, किसी से पूछने से हमारा मान सम्मान कम नहीं होता. पंचायत राज चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव हैं. इसलिए आपको गंभीरता से मतदान का आयोजन करवाना है.