भीलवाड़ा. देश में आज 77 वी स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. वही हाल ही में नवसृजित शाहपुरा जिले की फूलियाकलां उपखंड मुख्यालय के उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा भी देशभक्ति का जज्बा रोक नहीं पाए. जहां फूलियाकलां उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए देशभक्ति गाने पर जमकर झूमे.
देश भर में आज स्वतंत्र दिवस का समारोह का आयोजन हो रहा है जहां भीलवाड़ा जिले में भी बड़े हर्ष उल्लास से स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया जा रहा है. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय आयोजन हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने ध्वजारोहण किया. वहीं हाल ही में नवसृजित शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हुए जिला स्तरीय आयोजन में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने ध्वजारोहण किया. दोनों जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कई तरह के आयोजन हुए. इस दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं
लेकिन शाहपुरा जिले की फूलियाकलां उपखंड मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय समारोह में देश भक्ति गानों के साथ बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान उपखंड स्तरीय समारोह में मौजूद उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा भी अपने देशभक्ति जज्बे को नहीं रोक पाए. देशभक्ति के जुनून के चलते ग्राउंड में सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच खुद डांस करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
बता दें कि फूलियाकलां कस्बे में आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने ध्वजारोहण किया. जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम के दौरान एक प्रस्तुति में प्रस्तुत कर रहे बच्चों ने उपखंड अधिकारी को मंच से आमंत्रित किया और अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी देशभक्ति के जज्बे की भावनाओं को रोक नहीं पाए और नन्हे मुन्ने के साथ ठुमके लगाए. यह नजारा देख मैदान में मौजूद दर्शकों भी काफी उत्साहित दिखे. वहीं लोगों ने इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस अवसर पर तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, नायब तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, सरपंच आजाद राव, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, उपसरपंच हरि सिंह लामरोड मौजूद रहे.