भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी ने नामांकन दाखिल किया था. उसके बाद वहां मेला ग्राउंड में चुनावी सभा का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेश प्रभारी, पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उस जनसभा में भले ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत साथ-साथ आए, लेकिन पायलट ने गहलोत के करीबी विधायकों पर निशाना साधने से नहीं चूके.
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने भाजपा की तुलना बकरी से कर डाली. उन्होंने जनसभा में मौजूद किसानों से संवाद करते हुए कहा कि दूध देने वाली गाय तो कांग्रेस है. उसी प्रकार सत्ता के साथ रहोगे तो अच्छे काम होंगे और सबका भला होगा. वहीं, भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस में दो धुरी बने हुए हैं. जहां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा व पूर्व मंत्री व मांडल से विधायक रामलाल जाट के बीच खींचतान है, लेकिन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दोनों ने जाहिर कर दिया कि हमारे में कोई फूट नहीं है.
चुनावी जनसभा में रामपाल शर्मा मंच संचालन कर रहे थे, उस दौरान रामपाल शर्मा ने रामलाल जाट को संबोधन के लिए बुलाने से पहले कहा कि अब मैं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री और मेरे प्रिय मित्र रामलाल जी जाट को आमंत्रित करता हूं कि वह जनता को संबोधित करें. वहीं, सभा में कांग्रेस प्रत्याशी के संबोधन के बाद 'सचिन पायलट जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद' के काफी समय तक नारे लगाए गए. तब कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने मंच पर संबोधित करते हुए सचिन पायलट को चुनावी जनसभा को संबोधित करने का आग्रह किया. उस दौरान भी काफी नारे लगे थे और सचिन पायलट संबोधन करने जैसे ही माइक के पास पहुंचे, तब सचिन पायलट ने युवाओं को कहा कि आप मेरी बात सुनें. यह चुनाव की सभा है, आप कृपया करके शांति बनाए रखें. अनुशासन में सभी की बातें सुनें. ज्यादा चिल्लाओगे तो फिर रामलाल जाट गुस्से में आ जाएंगे और आपको डांट लगाएंगे.
क्या हुआ था चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में...
गौरतलब है कि हाल ही में चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसमें प्रदेश कांग्रेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट साथ पहुंचे थे. चुनावी जनसभा को संबोधित के दौरान सचिन पायलट के संबोधन में 'सचिन पायलट जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद' के काफी नारे लगे थे.
उस दौरान वहां व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट ने पायलट समर्थक युवाओं को डांट लगाई थी. उसी डांट को ध्यान में रखते हुए पायलट ने जब जब उनके समर्थन में मंगलवार को नारे लग रहे थे, तो उसी मंच पर मौजूद रामलाल जाट पर निशाना साध दिया. जहां मंच पर मौजूद सभी राजनेता देखते रह गए. अब देखना यह होगा कि जहां कांग्रेस एकजुटता से चुनाव मैदान में ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है, वह बाहर से भले ही एकजुट दिख रहे हैं, क्या अंदर से एकजुट हैं या नहीं ?