भीलवाड़ा. जिले में दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय के लिए दर-दर भटकने के बाद अब राष्ट्रपति से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. पीड़िता ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है. करेड़ा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने 3 महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन 2 महीने तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली.
पीड़िता ने बताया कि फरवरी महीने में उसका एक रिश्तेदार उसके घर आया और उसे भीलवाड़ा में समाज के एक सम्मेलन में साथ में चलने की बात कही. इस दौरान रास्ते में मांडल के पास उसे नशीली चाय पिला दी और इसके बाद भीलवाड़ा में होटल में ले जाकर उसके साथियों पूरण गुर्जर, ओम प्रकाश सैन और राजू बलाई के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया. आरोपियों ने इसके बाद भी डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
वहीं पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी हमारे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं पीड़िता को गांव के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है. इस पर हम रक्षा और न्याय की मांग लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय आए हैं. अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो इसको आत्महत्या करनी पड़ेगी.