भीलवाड़ा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की 'नब्ज' टटोलना शुरू कर दिया है. हरियाणा के फरीदाबाद विधायक राम कथा वाचक पंडित नीरज शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की आशा के अनुरुप टिकट दिया जाएगा. वहीं हरियाणा के नुह में हुई हिंसा को लेकर कहा कि विधानसभा में कॉलिंग अटेंशन लगा रखा है.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जमीनी तैयारी शुरू कर दी है. हरियाणा के फरीदाबाद से विधायक पंडित नीरज शर्मा को भीलवाड़ा में पर्यवेक्षक बनाया है. पंडित नीरज शर्मा ने भीलवाड़ा की आठ विधानसभा सीटों पर मतदाताओं से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. शनिवार को आसींद विधानसभा क्षेत्र के लिए गुलाबपुरा कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में मतदाताओं से फीडबैक लिया.
इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा: कांग्रेस युवा संवाद में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्रः उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार आमजन के लिए काम कर रही है. इसी की बदौलत आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः आपको कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत की टिप्स देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस के हाथ के सिंबल के साथ पार्टी को मजबूत करें. कांग्रेस अआलाकमान जिनको भी प्रत्याशी घोषित करता है उनके साथ तन- मन -धन से साथ दें.
उन्होंने बातचीत में बताया कि सात विधानसभा क्षेत्र में फीडबैक ले चुके हैं. जनता के मन की बात को कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी. वहीं टिकट वितरण के सवाल पर कहा कि टिकट वितरण कांग्रेस आलकमान तय करता है, हम तो जो जन भावना होगी, उससे कांग्रेस अआलाकमान को अवगत करवाएंगे.
नूंह हिंसा पर यह बोलेः वहीं हरियाणा के नुंह में हुई हिंसा को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने कहा की हरियाणा में 25 अगस्त से विधानसभा सत्र आयोजित होगा. मेरी विधानसभा क्षेत्र को बहुत खराब करने की कोशिश की थी. मैंने इस मामले को लेकर विधानसभा में कॉलिंग अटेंशन लगा रखी है. इसकी चर्चा विधानसभा में करूंगा. वहीं, राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि हमें बड़ी खुशी है, हमारे देश में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है, जिस दिन राम मंदिर की नींव का पत्थर रखा था मैंने चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्टल में सुंदरकांड का पाठ किया.
उस सुंदरकांड पाठ के अंदर सभी राजनीतिक दलों के विधायक आए थे. 'राम जी' के ऊपर किसी एक का हक नहीं है, 'रामजी' 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के हैं. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.