जयपुर/भीलवाड़ा. 23 व 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर जयपुर और भीलवाड़ा में समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जयपुर में रीट भर्ती परीक्षा के लिए जयपुर पुलिस ने कमान संभाली थी. पटवारी परीक्षा में भी पूर्व की तरह तैयारियों को अंजाम दिया गया है. भीलवाड़ा में भी जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है.
पढ़ें: NEET UG 2021: आपत्ति दर्ज कराना पड़ा महंगा सौदा, जेईई मेन से 5 गुना ज्यादा देनी होगी राशि
नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को आयोजित होगी. दोनों दिन दो-दो चरणों में परीक्षा का आयोजन होगा. प्रत्येक दिन 22 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. हमने सेंटर सुपरिटेंडेंट, फ्लाइंग टीम की नियुक्ति कर उन्हें ट्रेनिंग भी दे दी है. पुलिस नकल रोकने के लिए मुस्तैद रहेगी. रीट की ही तरह इस बार भी शहर में 2 अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे. मैं ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करता हूं कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड व पेन के अलावा कोई चीज परीक्षा केंद्र तक नहीं लाएं. तय समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे.
पढ़ें: NTA : 'असेसमेंट-टेक्निक्स' में बदलाव की तैयारी, भविष्य में सभी एडमिशंस का आधार हो सकता है एप्टिट्यूड-टेस्ट
रीट में कुछ परीक्षा केंद्र में दीवार घड़ी नहीं होने से समय देखने में दिक्कत आई थी. इस पर नकाते ने कहा कि यह बात हमारे सामने आई है. इसलिए इस बार तमाम परीक्षा केंद्र के हर कमरे में दीवार घड़ी लगाने के निर्देश दिए हैं. वीक्षक को समय-समय पर परीक्षार्थियों को समय अंतराल बताने के बारे में कहा गया है.
अभ्यर्थियों के लिए 4 अस्थाई बस स्टैंड
पटवारी भर्ती परीक्षा के मद्देनजर जयपुर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि राजधानी में 230 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा को देखते हुए पुलिस ने 45 सतर्कता दल बनाए हैं और इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. प्रत्येक पारी में 90 से 95 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. ऐसे में शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सिंधी कैंप बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर दबाव कम रहे इसे ध्यान में रखते हुए 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए कैब, टैक्सी, मिनी बस व अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है.