भीलवाड़ा. लोकतंत्र के महान उत्सव में जैसे-जैसे सूर्य की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर भी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले में इस बार कई जगह आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मांडल विधानसभा क्षेत्र के सुवाणा कस्बे में आदर्श युवा मतदान केंद्र स्थापित किया गया है जिसमें बुजुर्ग, युवा व महिला पुरुष बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं.
इस दौरान मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र का महान उत्सव है. हम अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए हैं. इस बार मतदाताओं ने चुनावी मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. वे कह रहे हैं कि हम तो सिर्फ मतदान करने आए हैं. वहीं एक महिला मतदाता ने कहा कि हमारे मताधिकार के प्रयोग से अच्छा नेता चुना जाए और क्षेत्र में सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें. आपसी एकता ही सबसे प्रमुख मुद्दा है.
जिले में है सात विधानसभा: जिले में भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, माण्डल व सहाडा विधानसभा है. आसींद, शाहपुरा और भीलवाड़ा विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. जबकि मांडलगढ़, जहाजपुर, माण्डल और सहाड़ा विधानसभा में अन्य राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण: भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मतदान का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. भीलवाड़ा शहर के बापू नगर मतदान केंद्रों में सामूहिक रूप से ट्रांसजेंडर भी पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.