ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी पहुंचे भीलवाड़ा, रूठे कार्यकर्ताओं से की चर्चा, कही ये बात - bhilwara latest news

राजस्थान भाजपा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भीलवाड़ा में दावा किया कि राजस्थान में भाजपा को 163 सीटें मिलेंगी. उन्होंने राजस्थान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गहलोत सरकार को घर भेजने का निर्णय भाजपा ने नहीं प्रदेश की जनता ने ले लिया है.

Rajasthan assembly Election 2023
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 8:12 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का बड़ा बयान

भीलवाड़ा. राजस्थान चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को अचानक भीलवाड़ा पहुंचे. दोनों केंद्रीय नेताओं ने भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से नाराज भाजपा पदाधिकारियों को बंद कमरे में मनाने की कोशिश की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हम राजस्थान के सभी जिलों में जा रहे हैं इसी कड़ी में भीलवाड़ा आए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता नाराज हैं, उनसे बातचीत की है. रूठे कार्यकर्ता मनाने के सवाल पर जोशी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कार्यकर्ता मान जाएंगे.

पढ़ें:अजमेर दक्षिण सीट पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, जानें इस सीट पर क्या है सियासी समीकरण

गहलोत सरकार पर साधा निशाना: सीएम गहलोत के भाजपा के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं होने के बयान पर पलटवार करते हुए जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को करप्शन, भ्रष्टाचार, मर्डर, तुष्टिकरण व पेपर लीक मुद्दे नहीं लगते हैं, क्योंकि इनके पास संवेदनशीलता नही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बात छोड़ो, राजस्थान की जनता ने इन मुद्दों को स्वीकार किया है. प्रदेश में भ्रष्टाचार, दुष्कर्म और पेपर लीक जैसे इश्यू को लेकर कांग्रेस पार्टी को घर भेजने का निर्णय हमने नहीं, प्रदेश की जनता ने ले लिया है. जोशी ने कहा कि राजस्थान में 2013 चुनाव में जो 163 सीट मिली है, इस लेवल पर हम जा रहे हैं और 163 सीटें ही मिलेंगी.

पढ़ें:गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- कुर्सी छूटने की छटपटाहट अब बौखलाहट में बदली

बागियों पर बोले प्रल्हाद: भीलवाड़ा में संघ वर्सेस बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में होने के सवाल पर जोशी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में चुनाव मैदान में डटे निर्दलीय अशोक कोठारी विचार परिवार का प्रत्याशी नहीं है. हमारा सबका विचार एक ही है जो प्रत्याशी खड़ा है वह निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में है, उनका कोई परिवार का समर्थन किसी प्रकार से नहीं हो सकता है.उन्होंने कहा कि मैं सभी से निवेदन करता हूं कि पार्टी के फॉर्म में जाकर काम कीजिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो जो कमल और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ता है वह सब विरोधी हैं.

4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 4 दिसंबर से होगी और 22 दिसंबर को सत्र का समापन होगा. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान कई बिल पेश किए जाएंगे. उन्होंने विपक्ष से शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की.

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का बड़ा बयान

भीलवाड़ा. राजस्थान चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को अचानक भीलवाड़ा पहुंचे. दोनों केंद्रीय नेताओं ने भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से नाराज भाजपा पदाधिकारियों को बंद कमरे में मनाने की कोशिश की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हम राजस्थान के सभी जिलों में जा रहे हैं इसी कड़ी में भीलवाड़ा आए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता नाराज हैं, उनसे बातचीत की है. रूठे कार्यकर्ता मनाने के सवाल पर जोशी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कार्यकर्ता मान जाएंगे.

पढ़ें:अजमेर दक्षिण सीट पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, जानें इस सीट पर क्या है सियासी समीकरण

गहलोत सरकार पर साधा निशाना: सीएम गहलोत के भाजपा के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं होने के बयान पर पलटवार करते हुए जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को करप्शन, भ्रष्टाचार, मर्डर, तुष्टिकरण व पेपर लीक मुद्दे नहीं लगते हैं, क्योंकि इनके पास संवेदनशीलता नही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बात छोड़ो, राजस्थान की जनता ने इन मुद्दों को स्वीकार किया है. प्रदेश में भ्रष्टाचार, दुष्कर्म और पेपर लीक जैसे इश्यू को लेकर कांग्रेस पार्टी को घर भेजने का निर्णय हमने नहीं, प्रदेश की जनता ने ले लिया है. जोशी ने कहा कि राजस्थान में 2013 चुनाव में जो 163 सीट मिली है, इस लेवल पर हम जा रहे हैं और 163 सीटें ही मिलेंगी.

पढ़ें:गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- कुर्सी छूटने की छटपटाहट अब बौखलाहट में बदली

बागियों पर बोले प्रल्हाद: भीलवाड़ा में संघ वर्सेस बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में होने के सवाल पर जोशी ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में चुनाव मैदान में डटे निर्दलीय अशोक कोठारी विचार परिवार का प्रत्याशी नहीं है. हमारा सबका विचार एक ही है जो प्रत्याशी खड़ा है वह निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में है, उनका कोई परिवार का समर्थन किसी प्रकार से नहीं हो सकता है.उन्होंने कहा कि मैं सभी से निवेदन करता हूं कि पार्टी के फॉर्म में जाकर काम कीजिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो जो कमल और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ता है वह सब विरोधी हैं.

4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 4 दिसंबर से होगी और 22 दिसंबर को सत्र का समापन होगा. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान कई बिल पेश किए जाएंगे. उन्होंने विपक्ष से शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.