ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: भीलवाड़ा में बीजेपी ने 4 वर्तमान विधायकों को बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस ने पराजित विधायक को दिया टिकट

कांग्रेस और बीजेपी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसमें बीजेपी ने भीलवाड़ा के चार विधायकों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने एक पराजित विधायक को टिकट दिया है.

BJP declared candidates in Bhilwara
भीलवाड़ा के चार विधायकों को टिकट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 8:13 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दूसरी और कांग्रेस ने पहली सूची जारी की है. बीजेपी ने भीलवाड़ा जिले के वर्तमान चार विधायकों को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2018 में प्रत्याशी रहे विवेक धाकड़ पर पुन विश्वास जताया है.

भीलवाड़ा शहर से वर्तमान भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ से वर्तमान भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा, जहाजपुर से वर्तमान भाजपा विधायक को गोपीचंद मीणा और आसीन्द से वर्तमान भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. इन चारों वर्तमान भाजपा विधायकों को पुन प्रत्याशी बनाने के कारण उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

पढ़ें: Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा ने दूसरी सूची में हाड़ौती से 8 को उतारा मैदान में, पुराने चेहरों पर खेला दांव, 9 पर निर्णय बाकी

विट्ठल शंकर अवस्थी: भीलवाड़ा शहर से वर्तमान भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी अब तक चार चुनाव लड़ चुके हैं. 2003 में पहला चुनाव असीन्द से लड़ा था. उस समय उनको पराजय का मुंह देखना पड़ा. उसके बाद 2008 में भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. अवस्थी 2008, 2013 और वर्ष 2018 में लगातार विजय हुए. विट्ठल शंकर अवस्थी मूलतः वर्तमान में ब्यावर जिले व पूर्व में भीलवाड़ा जिले के बदनोर कस्बे के रहने वाले हैं.

गोपाल लाल शर्मा: मांडलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी गोपाल लाल शर्मा वर्तमान में विधायक हैं. उन्होंने पहला चुनाव 2018 में भाजपा से ही लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक धाकड़ को पराजित कर किया था. इससे पहले वसुंधरा सरकार में भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रहे थे.

गोपीचंद मीणा: सरकारी शिक्षक से सेवानिवृत्ति लेने के बाद गोपीचंद मीणा ने पहली बार विधानसभा का चुनाव 2018 में लड़ा था. उनके सामने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व वर्तमान राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर थे. चुनाव में धीरज को पराजय मिली थी. पार्टी ने पुन उन पर विश्वास जताते हुए दूसरी सूची में प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर फिर आमने-सामने होंगे हेमंत व रामलाल मीणा, धरियावद से भाजपा ने नए चेहरे पर खेला दांव

जब्बर सिंह सांखला: जब्बर सिह सांखला आसींद विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. वे रावणा राजपूत समाज से हैं. आनंदपाल प्रकरण के कारण वह प्रदेश में प्रभावी राजनीति में आए. पूर्व के समय राजनीतिक दलों से रावणा राजपूत ने टिकट की मांग की थी, तब 2018 में रावणा राजपूत समाज से आसींद से जब्बर सिंह सांखला उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा को 154 मतों से पराजित किया था. इस बार फिर उन्हें प्रत्याशी बनाया है.

भीलवाड़ा जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, आसींद, सहाड़ा और माण्डल से भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सिर्फ शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. जिले की 7 सीटों पर कांग्रेस ने एक जगह प्रत्याशी घोषित किया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: सरकार की संकटमोचन रही रमिला खड़िया को मौका, बागीदौरा से फिर महेंद्रजीत सिंह मालवीय, इस सीट पर सस्पेंस

भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा क्षेत्र में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विवेक धाकड़ को प्रत्याशी बनाया है. विवेक धाकड़ वर्ष 2018 में हुए उपचुनाव में विजय हुए थे और 6 माह के लिए विधायक रहे थे. उसके बाद 2018 में कांग्रेस पार्टी ने विवेक धाकड़ को प्रत्याशी बनाया था. उस समय भाजपा के गोपाल लाल शर्मा ने विवेक धाकड़ को पराजित किया था, लेकिन वर्तमान में वापस विवेक धाकड़ को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गोपाल लाल शर्मा और कांग्रेस की ओर से विवेक धाकड़ के बीच मुकाबला होगा.

कांग्रेस की पहली सूची में जिले के दोनों मंत्रियों का नाम नदारद: कांग्रेस ने भी आज पहली सूची जारी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर को प्रत्याशी अभी तक नहीं बनाया गया है. सिर्फ भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा से ही प्रत्याशी की घोषणा हुई है.

भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दूसरी और कांग्रेस ने पहली सूची जारी की है. बीजेपी ने भीलवाड़ा जिले के वर्तमान चार विधायकों को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2018 में प्रत्याशी रहे विवेक धाकड़ पर पुन विश्वास जताया है.

भीलवाड़ा शहर से वर्तमान भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ से वर्तमान भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा, जहाजपुर से वर्तमान भाजपा विधायक को गोपीचंद मीणा और आसीन्द से वर्तमान भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. इन चारों वर्तमान भाजपा विधायकों को पुन प्रत्याशी बनाने के कारण उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

पढ़ें: Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा ने दूसरी सूची में हाड़ौती से 8 को उतारा मैदान में, पुराने चेहरों पर खेला दांव, 9 पर निर्णय बाकी

विट्ठल शंकर अवस्थी: भीलवाड़ा शहर से वर्तमान भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी अब तक चार चुनाव लड़ चुके हैं. 2003 में पहला चुनाव असीन्द से लड़ा था. उस समय उनको पराजय का मुंह देखना पड़ा. उसके बाद 2008 में भीलवाड़ा शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. अवस्थी 2008, 2013 और वर्ष 2018 में लगातार विजय हुए. विट्ठल शंकर अवस्थी मूलतः वर्तमान में ब्यावर जिले व पूर्व में भीलवाड़ा जिले के बदनोर कस्बे के रहने वाले हैं.

गोपाल लाल शर्मा: मांडलगढ़ से भाजपा प्रत्याशी गोपाल लाल शर्मा वर्तमान में विधायक हैं. उन्होंने पहला चुनाव 2018 में भाजपा से ही लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक धाकड़ को पराजित कर किया था. इससे पहले वसुंधरा सरकार में भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रहे थे.

गोपीचंद मीणा: सरकारी शिक्षक से सेवानिवृत्ति लेने के बाद गोपीचंद मीणा ने पहली बार विधानसभा का चुनाव 2018 में लड़ा था. उनके सामने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व वर्तमान राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर थे. चुनाव में धीरज को पराजय मिली थी. पार्टी ने पुन उन पर विश्वास जताते हुए दूसरी सूची में प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर फिर आमने-सामने होंगे हेमंत व रामलाल मीणा, धरियावद से भाजपा ने नए चेहरे पर खेला दांव

जब्बर सिंह सांखला: जब्बर सिह सांखला आसींद विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. वे रावणा राजपूत समाज से हैं. आनंदपाल प्रकरण के कारण वह प्रदेश में प्रभावी राजनीति में आए. पूर्व के समय राजनीतिक दलों से रावणा राजपूत ने टिकट की मांग की थी, तब 2018 में रावणा राजपूत समाज से आसींद से जब्बर सिंह सांखला उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा को 154 मतों से पराजित किया था. इस बार फिर उन्हें प्रत्याशी बनाया है.

भीलवाड़ा जिले में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां भीलवाड़ा, मांडलगढ़, जहाजपुर, आसींद, सहाड़ा और माण्डल से भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. सिर्फ शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. जिले की 7 सीटों पर कांग्रेस ने एक जगह प्रत्याशी घोषित किया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly election 2023: सरकार की संकटमोचन रही रमिला खड़िया को मौका, बागीदौरा से फिर महेंद्रजीत सिंह मालवीय, इस सीट पर सस्पेंस

भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा क्षेत्र में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विवेक धाकड़ को प्रत्याशी बनाया है. विवेक धाकड़ वर्ष 2018 में हुए उपचुनाव में विजय हुए थे और 6 माह के लिए विधायक रहे थे. उसके बाद 2018 में कांग्रेस पार्टी ने विवेक धाकड़ को प्रत्याशी बनाया था. उस समय भाजपा के गोपाल लाल शर्मा ने विवेक धाकड़ को पराजित किया था, लेकिन वर्तमान में वापस विवेक धाकड़ को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गोपाल लाल शर्मा और कांग्रेस की ओर से विवेक धाकड़ के बीच मुकाबला होगा.

कांग्रेस की पहली सूची में जिले के दोनों मंत्रियों का नाम नदारद: कांग्रेस ने भी आज पहली सूची जारी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर को प्रत्याशी अभी तक नहीं बनाया गया है. सिर्फ भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा से ही प्रत्याशी की घोषणा हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.