भीलवाड़ा. जिले में पिछले 12 घंटों से हो रही मूसलाधार और रिमझिम बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के वार्ड नंबर 58 में पानी की निकासी नहीं होने के कारण घरों में पानी घुस गया है.
पढ़ें-Weather Update : राजस्थान में आज अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी
जिले में काफी लंबे अंतराल के बाद मानसून ने चुप्पी तोड़ी है. जहां शनिवार शाम से ही कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है, लेकिन किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. किसानों द्वारा बोई गई खरीब की फसल ज्वार, बाजरा, मक्का और सोयाबीन की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है.
जिले से गुजरने वाली मानसी और बनास नदी में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. लगातार हो रही बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में पानी की उचित निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों में पानी भर गया है. शहर के वार्ड नंबर 58 विजय सिंह पथिक नगर में पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है और मोहल्ले में दो-दो फीट पानी जमा हो गया है. इसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश है.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर विकास न्यास और नगर परिषद के अधिकारी बरसात से पहले समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं. इसका खामियाजा अब स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने मांग री है कि जल्द से जल्द पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए.