ETV Bharat / state

भीलवाड़ा जिले में बारिश से तापमान में आई गिरावट, किसानों के खिले चेहरे - Weather Forecast for Bhilwara

भीलवाड़ा में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे. इससे तापमान में गिरावट आई.

Rain in Bhilwara made farmers happy
बारिश से तापमान में आई गिरावट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 7:06 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पिछले एक माह बाद शुक्रवार को मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. दोपहर को लगभग आधा घंटा तेज मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है.

बीते एक माह बाद आज फिर बादलों ने चुप्पी तोड़ी है. शहर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. वहीं इस बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. किसानों का मानना है कि कपास, सोयाबीन, मक्का व ज्वार की फसल में फायदा होगा, जबकि मूंग व उड़द की कटी हुई फसल में नुकसान की आशंका है.

पढ़ें: Rajasthan Weather Alert : जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने की संभावना

श्रावण के दूसरे माह में बारिश नहीं होने के कारण किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की फसल के रूप में मूंग, उड़द, तिल, ग्वार और मक्का की फसल में भारी नुकसान हुआ है. वहीं सावन बीतने के बाद भाद्रपद माह में आज फिर मानसून सक्रिय हो गया है. पिछले दो दिन से लगातार तेज व उमस बढ़ती जा रही थी. आज मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे. दोपहर बाद बारिश मेहरबान हुई. शहर सहित ग्रामीण अंचल में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है.

पढ़ें: Rajasthan weather update : राजधानी के कई इलाकों में हुई राहत की बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा

मौसम विभाग ने भी दे रखी है चेतावनी: पिछले दो दिन से मौसम विभाग ने भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी दे रखी है. इसी के चलते आज मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई. भीलवाड़ा जिले में लगभग 60 तालाब व बांध हैं. जिसमें से अभी तक दो बांध लबालब हुए हैं. बाकी सभी बांध पानी का इंतजार कर रहे हैं. दो बांध में भी बिपरजॉय तूफान के समय पानी आया था.

भीलवाड़ा. जिले में पिछले एक माह बाद शुक्रवार को मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. दोपहर को लगभग आधा घंटा तेज मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है.

बीते एक माह बाद आज फिर बादलों ने चुप्पी तोड़ी है. शहर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. वहीं इस बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. किसानों का मानना है कि कपास, सोयाबीन, मक्का व ज्वार की फसल में फायदा होगा, जबकि मूंग व उड़द की कटी हुई फसल में नुकसान की आशंका है.

पढ़ें: Rajasthan Weather Alert : जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने की संभावना

श्रावण के दूसरे माह में बारिश नहीं होने के कारण किसानों द्वारा बोई गई खरीफ की फसल के रूप में मूंग, उड़द, तिल, ग्वार और मक्का की फसल में भारी नुकसान हुआ है. वहीं सावन बीतने के बाद भाद्रपद माह में आज फिर मानसून सक्रिय हो गया है. पिछले दो दिन से लगातार तेज व उमस बढ़ती जा रही थी. आज मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे. दोपहर बाद बारिश मेहरबान हुई. शहर सहित ग्रामीण अंचल में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है.

पढ़ें: Rajasthan weather update : राजधानी के कई इलाकों में हुई राहत की बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा

मौसम विभाग ने भी दे रखी है चेतावनी: पिछले दो दिन से मौसम विभाग ने भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी दे रखी है. इसी के चलते आज मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई. भीलवाड़ा जिले में लगभग 60 तालाब व बांध हैं. जिसमें से अभी तक दो बांध लबालब हुए हैं. बाकी सभी बांध पानी का इंतजार कर रहे हैं. दो बांध में भी बिपरजॉय तूफान के समय पानी आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.