ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः पुलिया में फसी स्कूल बस को करवाया पार... ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Superintendent of Police Harendra Mahawar

भीलवाड़ा के करेड़ा थाना क्षेत्र के फाकोलिया गांव के पास से गुजरने वाली खारी नदी की पुलिया पर, राजसमंद जिले में हुई मूसलाधार बारिश से अत्यधिक पानी बहने लग गया था. वहीं क्षेत्र के निजी विद्यालय की स्कूल बस में सवार 50 बच्चों की जान को आफत में डालते हुए बस ड्राईवर ने तेज बहते नदी की पुलिया से बस को पार करवाया.

Superintendent of Police Harendra Mahawar, शेखावाटी माध्यमिक विद्यालय
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 1:45 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र के फाकोलिया के निकट निजी स्कूल के बस चालक की घोर लापरवाही सामने आई है. पुलिया पर दो फीट पानी बह रहा था और चालक ने 50 बच्चों की जान जोखिम में डालते हुए बस पार करा ली. गनीमत रही कि बस सुरक्षित निकल गई.

नदी की पुलिया से स्कूल बस को करवाया पार

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना वायरल कर दिया. मामला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर तक पहुंचा तो करेड़ा थाना पुलिस को कह कर तुरंत बस जब्त कराई गई और चालक को गिरफ्तार किया गया. स्कूल संचालक और चालक के खिलाफ लापरवाही और बच्चों की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया गया.

पढ़ें- बीजेपी किसान मोर्चा के 5 लाख सदस्य का लक्ष्य पूरा, आगामी चुनावों में जीत का पूरा भरोसा : कैलाश चौधरी

थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से यहां ज्ञानगढ़ मार्ग पर फाकोलिया से दो किमी पहले खारी नदी का बहाव एकदम बढ़ गया. पुलिया पर करीब दो फीट पानी बहने लगा. तभी फाकोलिया की शेखावाटी माध्यमिक विद्यालय की बस आ गई, जो छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी.

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र के फाकोलिया के निकट निजी स्कूल के बस चालक की घोर लापरवाही सामने आई है. पुलिया पर दो फीट पानी बह रहा था और चालक ने 50 बच्चों की जान जोखिम में डालते हुए बस पार करा ली. गनीमत रही कि बस सुरक्षित निकल गई.

नदी की पुलिया से स्कूल बस को करवाया पार

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना वायरल कर दिया. मामला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर तक पहुंचा तो करेड़ा थाना पुलिस को कह कर तुरंत बस जब्त कराई गई और चालक को गिरफ्तार किया गया. स्कूल संचालक और चालक के खिलाफ लापरवाही और बच्चों की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया गया.

पढ़ें- बीजेपी किसान मोर्चा के 5 लाख सदस्य का लक्ष्य पूरा, आगामी चुनावों में जीत का पूरा भरोसा : कैलाश चौधरी

थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से यहां ज्ञानगढ़ मार्ग पर फाकोलिया से दो किमी पहले खारी नदी का बहाव एकदम बढ़ गया. पुलिया पर करीब दो फीट पानी बहने लगा. तभी फाकोलिया की शेखावाटी माध्यमिक विद्यालय की बस आ गई, जो छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी.

Intro:भीलवाडा- भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के फाकोलिया गांव के पास गुजरने वाली खारी नदी के पुलिया पर राजसमंद जिले में हुई मूसलाधार बारिश से अत्यधिक पानी बहने लग गया था ।जहां क्षेत्र के निजी विद्यालय की स्कूल बस 50 बच्चों की जान आफत में डालते हुए तेज बहते नदी की पुलिया को पार करवाया। जिसको जिला पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।Body:

करेड़ा क्षेत्र के फाकोलिया के निकट निजी स्कूल के बस चालक की घोर लापरवाही सामने आई है। पुलिया पर दो फीट पानी बह रहा था और चालक ने 50 बच्चों की जान जोखिम में डालते बस पार करा ली। गनीमत रही कि बस सुरक्षित निकल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना वायरल कर दिया। मामला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर तक पहुंचा तो करेड़ा थाना पुलिस को कह तुरंत बस जब्त कराई व चालक को गिरफ्तार किया। स्कूल संचालक व चालक के खिलाफ लापरवाही और बच्चों की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया गया।

थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से यहां ज्ञानगढ़ मार्ग पर फाकोलिया से दो किमी पहले खारी नदी का बहाव एकदम बढ़ गया। पुलिया पर करीब दो फीट पानी बहने लगा। तभी फाकोलिया की शेखावाटी माध्यमिक विद्यालय की बस आ गई, जो छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.