भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र के फाकोलिया के निकट निजी स्कूल के बस चालक की घोर लापरवाही सामने आई है. पुलिया पर दो फीट पानी बह रहा था और चालक ने 50 बच्चों की जान जोखिम में डालते हुए बस पार करा ली. गनीमत रही कि बस सुरक्षित निकल गई.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बना वायरल कर दिया. मामला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर तक पहुंचा तो करेड़ा थाना पुलिस को कह कर तुरंत बस जब्त कराई गई और चालक को गिरफ्तार किया गया. स्कूल संचालक और चालक के खिलाफ लापरवाही और बच्चों की जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज किया गया.
पढ़ें- बीजेपी किसान मोर्चा के 5 लाख सदस्य का लक्ष्य पूरा, आगामी चुनावों में जीत का पूरा भरोसा : कैलाश चौधरी
थानाप्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से यहां ज्ञानगढ़ मार्ग पर फाकोलिया से दो किमी पहले खारी नदी का बहाव एकदम बढ़ गया. पुलिया पर करीब दो फीट पानी बहने लगा. तभी फाकोलिया की शेखावाटी माध्यमिक विद्यालय की बस आ गई, जो छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी.