भीलवाड़ा. जिले के आसींद कस्बे में चारभुजा मंदिर के पास लगे (Protest in Asind) भगवा झंडे की पत्तियां हटाने को लेकर हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया. जहां हिंदू समाज के लोग आसींद कस्बे में स्थित भगवान चारभुजा नाथ मंदिर के पास एकत्रित होते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं इस दौरान मुख्य बाजार बंद करवाया गया.
सूचना मिलते ही आसींद, करेड़ा, बदनोर व शंभुगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने हिंदू समाज के लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि आसींद कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर काफी पुराना और प्रसिद्ध है. जहां मंदिर के बहार भगवा पत्तियां लगी हुई थी. लेकिन शुक्रवार रात को प्रशासन ने मोर्हरम के जुलूस के रास्ते में आने के कारण इन भगवा पत्तियों को हटा दिया था.
जिसको लेकर शनिवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने मांग की है कि जिन भगवा पत्तियों को प्रशासन ने हटाया उनको तुरंत वापस लगाया जाए. साथ ही ऐसा न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है. सकल हिंदू समाज के ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचने के चलते पूरे आसींद कस्बे मे पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.