ETV Bharat / state

Minor Gang Raped and Burnt: राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त, इन पर बनी सहमति - Protest against Gang Rape Ends

भीलवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप करके उसे कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में धरने पर बैठे लोग रविवार शाम को हुई वार्ता में सहमत हो गए. इस दौरान राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी और 53.50 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है.

Minor Gang Raped in Bhilwara
Minor Gang Raped in Bhilwara
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 10:33 PM IST

राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के बाद कोयले की भट्टी में जलाकर मारने के बाद जारी धरना राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के आश्वासन के बाद रविवार को समाप्त हो गया. धरना स्थल पहुंचे राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि जिस बच्ची के साथ यह घटना हुई वह किसी दल या संगठन की नहीं हिंदुस्तान की बेटी थी. उसे न्याय दिलाने के लिए किसी भी दल को राजनीति नहीं करना चाहिए.

आरोपियों को फांसी की सजा : उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस सिर्फ 15 दिन में चालान पेश करेगी. साथ ही मामले को सीएम अशोक गहलोत ने ऑफिसर केस स्कीम में लेकर जांच एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपी है. उन्होंने कहा कि डे-टू-डे सुनवाई कर जल्द मामले का निस्तारण कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी.

पढ़ें. Rajasthan : नाबालिग से गैंगरेप कर जलाने का मामला, भाजपा महिला सांसदों ने सीएम गहलोत का मांगा इस्तीफा, बोलीं- यहां प्रियंका और राहुल गांधी क्यों नहीं आए?

53.50 लाख की सहायता की घोषणाः जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि 15 दिन में पुलिस चालान पेश करने का पूरा प्रयास करेगी. इस केस में विशेष अधिकारी नियुक्त कर न्यायालय में जल्दी सुनवाई के हर संभव प्रयास होंगे. वहीं, धीरज गुर्जर ने कहा कि मृतका के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 53.50 लाख रुपए सरकार, राजीतिक दल और सामाजिक संगठनों की ओर से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी दी जाएगी. धरना समाप्ति की घोषणा के बाद विजय बैंसला ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो वह फिर आएंगे. वहीं, इससे पहले धरना स्थल पर बैठे कुछ लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान धरने पर बैठे लोगों ने थाने के बाहर लगा पुलिस का बोर्ड नीचे गिरा दिया था.

यह था मामलाः बता दें कि भीलवाड़ा जिले में बुधवार शाम को एक खेत पर बकरियां चराने गई नाबालिग बालिका से गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जला दिया था. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने और परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर कोटड़ी थाना परिसर में पिछले तीन दिन से धरना दे रहे थे. रविवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दास, मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल की मौजूदगी में धरना समाप्ति की घोषणा हुई. इस दौरान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी ,पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धनराज गुर्जर आदि मौजूद थे.

राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के बाद कोयले की भट्टी में जलाकर मारने के बाद जारी धरना राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के आश्वासन के बाद रविवार को समाप्त हो गया. धरना स्थल पहुंचे राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि जिस बच्ची के साथ यह घटना हुई वह किसी दल या संगठन की नहीं हिंदुस्तान की बेटी थी. उसे न्याय दिलाने के लिए किसी भी दल को राजनीति नहीं करना चाहिए.

आरोपियों को फांसी की सजा : उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस सिर्फ 15 दिन में चालान पेश करेगी. साथ ही मामले को सीएम अशोक गहलोत ने ऑफिसर केस स्कीम में लेकर जांच एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपी है. उन्होंने कहा कि डे-टू-डे सुनवाई कर जल्द मामले का निस्तारण कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी.

पढ़ें. Rajasthan : नाबालिग से गैंगरेप कर जलाने का मामला, भाजपा महिला सांसदों ने सीएम गहलोत का मांगा इस्तीफा, बोलीं- यहां प्रियंका और राहुल गांधी क्यों नहीं आए?

53.50 लाख की सहायता की घोषणाः जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि 15 दिन में पुलिस चालान पेश करने का पूरा प्रयास करेगी. इस केस में विशेष अधिकारी नियुक्त कर न्यायालय में जल्दी सुनवाई के हर संभव प्रयास होंगे. वहीं, धीरज गुर्जर ने कहा कि मृतका के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 53.50 लाख रुपए सरकार, राजीतिक दल और सामाजिक संगठनों की ओर से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी दी जाएगी. धरना समाप्ति की घोषणा के बाद विजय बैंसला ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो वह फिर आएंगे. वहीं, इससे पहले धरना स्थल पर बैठे कुछ लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान धरने पर बैठे लोगों ने थाने के बाहर लगा पुलिस का बोर्ड नीचे गिरा दिया था.

यह था मामलाः बता दें कि भीलवाड़ा जिले में बुधवार शाम को एक खेत पर बकरियां चराने गई नाबालिग बालिका से गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जला दिया था. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने और परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर कोटड़ी थाना परिसर में पिछले तीन दिन से धरना दे रहे थे. रविवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दास, मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल की मौजूदगी में धरना समाप्ति की घोषणा हुई. इस दौरान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी ,पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य धनराज गुर्जर आदि मौजूद थे.

Last Updated : Aug 6, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.