भीलवाड़ा. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मालोला चौराहे पर गुरुवार शाम रंजिश के चलते एक प्रॉपर्टी व्यवसायी और उसके भांजे पर पिस्टल, तलवार व सरियों से हमला कर दिया. मामा के पैर व हाथ में गोली लगने के कारण उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाते हुए अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया है.
प्रतापनगर थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि देर शाम थाना क्षेत्र के मालोल चौराहे, बजरंगबली के मंदिर के पास प्रॉपर्टी व्यवसायी भगवान सिंह व उसका भांजा दौलत सिंह बैठे थे. इसी दरमियान एक बोलेरो व स्कार्पियो गाड़ी में 5 से 10 लोग पिस्टल, तलवार व सरियों से लैस होकर पहुंचे और मामा-भांजे पर पर हमला कर दिया. इसमें दौलत सिंह पास ही स्थित एक नाले में छिप गया. वहीं भगवान सिंह पर हथियारों से लैस लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ व पैर में गोली लग गई.
पढ़ेंः जोधपुरः बदमाशों ने दिनदहाड़े मिठाई व्यवसायी पर किया हमला
गोली लगने के बाद हमलावरों ने तलवार व पाइप के सरियों से भी मारपीट की. जिससे भगवान सिंह गंभीर घायल हो गया. उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही अस्पताल में दौलत सिंह वह भगवान सिंह के रिश्तेदार व समर्थक काफी संख्या में अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए शहर में नाकाबंदी करवाई. पुलिस प्रारंभिक तौर पर हमले की वजह पुरानी रंजिश मान रही है.