ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: 'दो गज दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन करते हुए ही मतदान करवाएंगे संपन्न

भीलवाड़ा में शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी हुई. इस दौरान मतदान कर्मियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी नियम का पालन करते हुए ही मतदान संपन्न करवाए जाएंगे.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:45 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को तीन पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान होगा. जहां भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुक्रवार को मतदान दलों की रवानगी हो गई है.

पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल

मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते व अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया है. मतदान दलों की रवानगी से पहले मतदान दल ने ईवीएम के बारे में बारीकी से जानकारी ली, जिससे कल उनको किसी प्रकार की समस्या न हो.

मतदान दलों की रवानगी के दौरान मतदान दल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार विश्व व्यापी कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए 'दो गज दूरी, मास्क है जरूरी गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान को संपन्न करवाएंगे.

पढ़ें: अलवर: विशेष योग्यजन कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल का वितरण

साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जो मतदाता मास्क पहनकर नहीं आएगा उनको यहां से मास्क वितरण किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ईवीएम देने के बाद तमाम मतदान कर्मचारियों के साथ ईवीएम के बारे में बारीकी से समझ लिया है. जिससे शनिवार को मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या न हो.

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को तीन पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान होगा. जहां भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुक्रवार को मतदान दलों की रवानगी हो गई है.

पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल

मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते व अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया है. मतदान दलों की रवानगी से पहले मतदान दल ने ईवीएम के बारे में बारीकी से जानकारी ली, जिससे कल उनको किसी प्रकार की समस्या न हो.

मतदान दलों की रवानगी के दौरान मतदान दल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार विश्व व्यापी कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए 'दो गज दूरी, मास्क है जरूरी गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदान को संपन्न करवाएंगे.

पढ़ें: अलवर: विशेष योग्यजन कार्यक्रम में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल का वितरण

साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान जो मतदाता मास्क पहनकर नहीं आएगा उनको यहां से मास्क वितरण किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ईवीएम देने के बाद तमाम मतदान कर्मचारियों के साथ ईवीएम के बारे में बारीकी से समझ लिया है. जिससे शनिवार को मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.