भीलवाड़ा. राजस्थान पुलिस नए साल में नई वर्दी में नजर आएगी और वर्दी में यह बदलाव केवल बदलाव के लिए नहीं है बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अच्छी सुविधाओं और उन्हें मिलने वाले उपकरणों को रखने के आधार पर किए जा रहे हैं.
इस दौरान पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह यादव ने भीलवाड़ा में पत्रकारों से कहा कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट से प्राप्त सुझावों के आधार पर राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की टीम ने राजस्थान पुलिस के लिए एक नई वर्दी तैयार की है जो जल्द से जल्द लागू की जाएगी.
पढ़ें- DGP भूपेंद्र यादव का भीलवाड़ा दौरा, कांस्टेबल ने उठाया पुलिस में लोकतंत्र नहीं होने का सवाल
डॉ यादव ने यह भी कहा कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए अगले साल थाना स्तर पर साइबर क्राइम से संबंधित प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे. महा निर्देशक भूपेंद्र सिंह यादव ने यह भी कहा है कि पुलिसकर्मियों में तनाव कम करने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर भी ध्यान दिया जाएगा और समय-समय पर इस स्ट्रेस कैंप लगाए जाएंगे. जिससे पुलिसकर्मियों को होने वाले तनाव से छुटकारा मिल सके. अब देखना ये है कि आने वाले नए साल में पुलिस में महकमा किस रूप में नजर आता है.