भीलवाडा. राजस्थान में नवगठित 19 जिलों में से एक शाहपुरा जिले के स्थापना दिवस समारोह स्थल के बाहर जिले की सीमा को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जिसमें पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों को धरनास्थल से खदेड़ दिया. लाठीचार्ज के दौरान एक प्रदर्शनकारी के सिर में चोट लगने की वजह से वह घायल हो गया है. समारोहस्थल के बाहर शाहपुरा की जनता पुलिस की लाठी बरसाए जा रहे थे. उसी दौरान अंदर भीलवाड़ा जिले के प्रभारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर महेश जोशी स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर रहे थे.
नवगठित शाहपुरा जिले के सीमांकन में शाहपुरा से मात्र 38 किलोमीटर दूर हुरड़ा तहसील और गुलाबपुरा कस्बे को शाहपुरा में शामिल नहीं करने को लेकर पिछले 3 दिनों से शाहपुरा के बाजार पूरी तरह से बंद है. नागरिक जिले की खुशियां मनाने की अपेक्षा आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों ने रविवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट का पुतला भी फूंका था.
इन आंदोलनकारियो ने घोषणा किया है कि जब तक शाहपुरा जिले का दोबारा सीमांकन कर हुरड़ा तहसील और गुलाबपुरा कस्बा शामिल नहीं किया जाएगा. तब तक बाजार अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे. इसी विरोध के चलते आज प्रदर्शनकारियों ने राजकीय प्रताप सिंह बाहरठ पीजी कॉलेज में आयोजित हो रहे शाहपुरा जिला स्थापना दिवस समारोह के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने समारोह में अंदर घुसने के प्रयास किया. जिसकी वजह से पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हो गई. उसके बाद पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाए. बता दें कि जब जनता पर लाठी बरसाए जा रहे थे. उस दौरान कॉलेज के अंदर चल रहे हवन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी, अजमेर रेंज की आईजी लता मनोज कुमार, भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी, भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, नवगठित शाहपुरा जिले की कलेक्टर डॉ मंजू, एसपी आलोक श्रीवास्तव जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी मौजूद थे.
पढ़ें Rajasthan New Map : यहां देखिए आपके नए राजस्थान का नक्शा, जिलों की कुछ यूं होगी तस्वीर