भीलवाड़ा. जिले में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाले एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भाई ने अपनी ही सगी बहन के साथ दुष्कर्म किया. वहीं इस घटना का खुलासा भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना पुलिस ने किया है. पुलिस ने बहन से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने 3 दिन पहले बहन से दुष्कर्म करने के उसकी हत्या कर दी थी. वहीं आरोपी भाई ने वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए बहन के गहने भी लूट लिए थे.
प्रतापनगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि 25 फरवरी को एक 50 वर्षीय वृद्धा की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. जिसमें लगातार प्रयास और आसपास पूछताछ करने के साथ ही मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: भीलवाड़ा में आपसी रंजिश के तहत महिला से मारपीट, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसी ने ही अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया था. जब मृतका ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने की बात कही, तो बदनामी के डर से आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके गहने लूट कर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले भी ऐसे कई मामले थाने में दर्ज हैं.