उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. डबोक एयरपोर्ट पर करीब 5 मिनट रुकने के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के मालासेरी पहुंचे. जिसके बाद दोपहर 12 बजे वे भीलवाड़ा पहुंचे. इससे पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, उदयपुर एसपी विकास शर्मा के साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. बता दें, अब पीएम मोदी भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वे देवनारायण मंदिर में पूजा करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी हैलीपेड से वापस भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे. फिर दोपहर 1.55 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 3.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.
पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: चार माह में मोदी का तीसरा दौरा, जानिए क्या है सियासी मायने
जानकारी के अनुसार मालासेरी डूंगरी आसींद उपखंड से 5 किलोमीटर दूर है. बताया जाता है कि 1111 साल पहले भगवान देवनारायण की माता साडू ने यहां पर तपस्या की थी. इससे खुश होकर भगवान विष्णु ने स्वयं संवत 968 माध माह की सप्तमी को जन्म दिया था. भगवान देवनारायण का जन्म मालासेरी डूंगरी की सबसे ऊपरी चोटी पर जमीन फटकर अंदर से निकले कमल के फूल की नाभि में हुआ था. इसीलिए यह मंदिर गुर्जर समाज का एकमात्र आस्था का स्थल है.
खबर अपडेट की जा रही है.