भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सुजल एवं स्वच्छ गांव आमुखीकरण अभियान का आगाज हुआ. अभियान का आगाज मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया. बैठक में जिले के समस्त विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी सहित स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी मौजूद रहे.
इनको हाल ही में शुरुआत हुई सुजल एवं स्वच्छ गांव आमुखीकरण अभियान की जानकारी दी गई. इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस अभियान को धरातल पर क्रियान्वित करने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां बैठक में अधिकारियों को चाय मिट्टी के बने स्वच्छ भारत मिशन के सकोरे में पिलाई गई.
लेकिन अधिकारियों को पानी प्लास्टिक की गिलासों में पिलाया गया. यह तमाम नजारा ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुआ. जब इसकी जानकारी ईटीवी भारत में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा के समक्ष उठाया तो मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक बार तो हिचकिचा गये और तुरन्त संमलते हुऐ कहा कि वास्तव में यह मामला गंभीर है.
हमने पानी भी प्लास्टिक के गिलास में नहीं पिलाने के लिए कहा था. लेकिन इनको ध्यान नहीं रहा भविष्य में जब भी बैठक होगी तो प्लास्टिक का बिल्कुल यूज नहीं किया जाएगा. अब देखना यह होगा कि जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे जिले को स्वच्छ बनाने की अधिकारियों को जिम्मेवारी मिली है वहीं भविष्य की बैठक में स्वच्छता को लेकर गंभीर होते हैं या नहीं.