ETV Bharat / state

Mahesh Joshi on BJP: 'भाजपा में बिखराव, इसलिए अमित शाह को जयपुर आना पड़ा' - Mehangai Hatao Rally

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally) के सिलसिले में भीलवाड़ा (Minister Mahesh Joshi on Bhilwara tour) दौरे पर आए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री (phed minister mahesh joshi targeted BJP) महेश जोशी ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

phed मंत्री महेश जोशी
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 9:27 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी (phed) मंत्री और भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने (Minister Mahesh Joshi on Bhilwara tour) दावा किया है राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है जबकि भाजपा में बिखराव है. जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जोशी ने कहा कि भाजपा में बिखराब है. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जयपुर में आकर भाजपा की एकजुटता दिखानी पड़ी.

जोशी ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को जयपुर में महारैली (Mehangai Hatao Rally) का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के तमाम प्रभारी मंत्रियों को अपने -अपने प्रभार वाले जिले में बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जयपुर रैली में सम्मिलित करने के निर्देश दिए है.

पढ़ें- महेश जोशी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी पर साधा निशाना, "ऐसी महिला महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा?"

भीलवाड़ा जिले के प्रभारी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी दो दिवसीय भीलवाड़ा (Minister Mahesh Joshi on Bhilwara tour) जिले के प्रवास पर है. जोशी दूसरे दिन भीलवाड़ा के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंचे. जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद एक निजी फार्म में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जयपुर में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने का आह्वान किया.डॉ. जोशी ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. क्योंकि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

मोदी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग

कांग्रेस पार्टी महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है. खुद केंद्र सरकार तो कीमत कम नहीं कर रही है और दूसरों पर दोषारोपण कर रही है. केंद्र सरकार सिर्फ तिजोरी भर रही है. केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. पहले क्रूड ऑयल की कीमत क्या थी वर्तमान में इसकी कीमत क्या है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभाली तब पेट्रोल डीजल की कीमत काफी कम थी लेकिन वर्तमान में काफी बढ़ गई है. जिससे लोगों का चाय पीना भी मुश्किल हो रहा है.

रैली में भीलवाड़ा से 20 हजार का टारगेट

डॉ.जोशी ने कहा है भीलवाड़ा से कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने के लिए 20 हजार का टारगेट रखा है. पहले भी जब रैली का आयोजन हुआ. जिसमें भीलवाड़ा से काफी लोग गए थे. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी अच्छी संख्या में लोग पहुंचेंगे. वहीं प्रदेश में कांग्रेस एकजुट के सवाल पर डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में एकजुट है. कोई बिखराब नहीं है दिख रहा है. बिखराव है तो सिर्फ भाजपा में है. इसलिए अमित शाह को जयपुर में आकर भाजपा की एकजुटता दिखानी पड़ रही है.

पढ़ें- Mahesh Joshi on public problems : काम नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो, मैं अधिकारियों की खिंचाई करूंगा- महेश जोशी

कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है. एकजुट होकर सोनिया गांधी ,राहुल गांधी और अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगातार जनता की सेवा कर रही हैं. इसी का परिणाम है कि हाल ही में हुए दो जगह हुऐ उपचुनाव में जनता ने विकास के काम पर मुहर लगा दी है. जबकि भाजपा को दोनों जगह कोई उपचुनाव में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तिजोरी भरने के सवाल पर डॉ.जोशी ने कहा कि अमित शाह जुमलेबाज आदमी है. खुद ही कहते हैं हम तो जुमलेबाजी करते हैं.

भीलवाड़ा. प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी (phed) मंत्री और भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने (Minister Mahesh Joshi on Bhilwara tour) दावा किया है राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है जबकि भाजपा में बिखराव है. जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जोशी ने कहा कि भाजपा में बिखराब है. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जयपुर में आकर भाजपा की एकजुटता दिखानी पड़ी.

जोशी ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को जयपुर में महारैली (Mehangai Hatao Rally) का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के तमाम प्रभारी मंत्रियों को अपने -अपने प्रभार वाले जिले में बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जयपुर रैली में सम्मिलित करने के निर्देश दिए है.

पढ़ें- महेश जोशी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी पर साधा निशाना, "ऐसी महिला महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा?"

भीलवाड़ा जिले के प्रभारी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी दो दिवसीय भीलवाड़ा (Minister Mahesh Joshi on Bhilwara tour) जिले के प्रवास पर है. जोशी दूसरे दिन भीलवाड़ा के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंचे. जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद एक निजी फार्म में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जयपुर में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने का आह्वान किया.डॉ. जोशी ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है. क्योंकि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

मोदी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग

कांग्रेस पार्टी महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है. खुद केंद्र सरकार तो कीमत कम नहीं कर रही है और दूसरों पर दोषारोपण कर रही है. केंद्र सरकार सिर्फ तिजोरी भर रही है. केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. पहले क्रूड ऑयल की कीमत क्या थी वर्तमान में इसकी कीमत क्या है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभाली तब पेट्रोल डीजल की कीमत काफी कम थी लेकिन वर्तमान में काफी बढ़ गई है. जिससे लोगों का चाय पीना भी मुश्किल हो रहा है.

रैली में भीलवाड़ा से 20 हजार का टारगेट

डॉ.जोशी ने कहा है भीलवाड़ा से कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने के लिए 20 हजार का टारगेट रखा है. पहले भी जब रैली का आयोजन हुआ. जिसमें भीलवाड़ा से काफी लोग गए थे. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी अच्छी संख्या में लोग पहुंचेंगे. वहीं प्रदेश में कांग्रेस एकजुट के सवाल पर डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में एकजुट है. कोई बिखराब नहीं है दिख रहा है. बिखराव है तो सिर्फ भाजपा में है. इसलिए अमित शाह को जयपुर में आकर भाजपा की एकजुटता दिखानी पड़ रही है.

पढ़ें- Mahesh Joshi on public problems : काम नहीं हुआ तो मेरी खिंचाई हो, मैं अधिकारियों की खिंचाई करूंगा- महेश जोशी

कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है. एकजुट होकर सोनिया गांधी ,राहुल गांधी और अशोक गहलोत के नेतृत्व में लगातार जनता की सेवा कर रही हैं. इसी का परिणाम है कि हाल ही में हुए दो जगह हुऐ उपचुनाव में जनता ने विकास के काम पर मुहर लगा दी है. जबकि भाजपा को दोनों जगह कोई उपचुनाव में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तिजोरी भरने के सवाल पर डॉ.जोशी ने कहा कि अमित शाह जुमलेबाज आदमी है. खुद ही कहते हैं हम तो जुमलेबाजी करते हैं.

Last Updated : Dec 6, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.