भीलवाड़ा. शहर के पास से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर पांसल चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैथर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेंथर के शव को कब्जे में लिया गया.
शहर के पास से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांसल चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम एक पैंथर को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया गया. जहां पैंथर के मुंह पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही पेंथर की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी जिस पर उप वन संरक्षक सहित वनरक्षक मौके पर पहुंचे और पैंथर के शव को कब्जे में लिया. जहां मृत पैथर का शनिवार पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें: भीलवाड़ा: अवैध खनन के समय मलबा ढहने से दो श्रमिकों की मौत, 3 घायल
भीलवाड़ा जिले में कहीं बाहर पैंथर दिख चुके. हाल ही जिले के करेडा क्षेत्र में भी एक खेत में पैंथर घुस गया था, जिसको वन विभाग की टीम द्वारा ड्रैकुलाईजेशन दूर जंगलों में छोड़ा गया. अब देखना यह होगा कि सरकार द्वारा पैंथर को बचाने के लिए क्या प्रयास किए जाते हैं या नहीं.