भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिला (Panchayat By Election In Bhilwara) परिषद वार्ड नंबर 14 और शाहपुरा पंचायत समिति के उपचुनाव के नाम दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने नाम दाखिल किए. दोनों जगहों पर 21 दिसंबर को चुनाव होगा. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. दोनों जगह पर सदस्यों का निधन होने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं.
जिला परिषद उपचुनाव के लिए दोनों ही दलों की महिला प्रत्याशियों ने घूंघट में रहकर ही नामांकन दाखिल किए. नामांकन दाखिल के बाद भाजपा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. जिला परिषद के वार्ड नंबर-14 के लिए कांग्रेस ने समता जाट और भाजपा ने लादी बाई जाट प्रत्याशी बनाया है.
पढ़ें- Panchayat By Election 2021: पंचायत राज और नगर निकाय उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रभारियों की सूची
दोनों ने अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य के लिए भाजपा ने दिवंगत पंचायत समिति सदस्य रामजस गुर्जर के पुत्र को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में एक जिला परिषद में एक पंचायत समिति सदस्य के लिए उपचुनाव है. दोनों जगह विजई सदस्यों का कोरोना के समय निधन हो गया था ऐसे में यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
महंगाई और बेरोजगारी रहेगा मुद्दा
उन्होंने कहा कि चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा वर्तमान में महंगाई रहेगी. देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसीलिए कांग्रेस 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई हटाओ रैली आयोजित कर रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 14 की सदस्य शीला देवी जाट और शाहपुरा के वार्ड नंबर 3 के रामजस गुर्जर का कोरोना काल में निधन हो गया था. ऐसे में दोनों सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी, किसान विरोधी फैसले और रीट परीक्षा में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.