भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए अब कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी आ रही है. जिसमें चिकित्सा विभाग के साथ अब कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वयंसेवी संस्थान भी बढ़-चढ़कर पहली बार आगे आ रहे हैं.
ऐसे में शुक्रवार को श्री महावीर नवयुवक मंडल ने पहल करते हुए कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया. इस दो दिवसीय शिविर में करीब 1 हजार लोगों का लक्ष्य रखते हुए 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. जिसमें प्रथम दिन 200 से अधिक लोगों का निशुल्क कोरोना के टिका लगाए गए.
पढ़ें: राजस्थान में कैंसर दवाओं का टोटा, निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को नहीं मिल रही Medicine
मंडल के अध्यक्ष हेमंत बाबेल ने कहा कि भीलवाड़ा में लगातार बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मरीज को देखते हुए पहली बार शहर के शांति भवन में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया है. यह शिविर 2 दिन चलेगा. जिसमें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को टीके लगाए जा रहे हैं.
जिससे कि वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके. इस शिविर में एक हजार व्यक्तियों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अब तक 200 से अधिक लोगों ने टीका लगवा लिया है. साथ ही भीलवाड़ा के लोगों से भी यहीं अपील की गई है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोग आगे आकर कोरोना टिका लगावाएं और कोरोना से सुरक्षित रहे.