भीलवाड़ा. त्रिपुरा में डीएम के शादी समारोह में किए गए दुर्व्यवहार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में भी अधिकारियों की वैसी कुछ झलक शुक्रवार को शहर के रोडवेज बस स्टैण्ड चौराहे पर देखने को मिली. शहर के महेश भवन से रवाना हुई निकासी को मात्र 50 कदम बाद ही पुलिस के आलाधिकारियों ने रुकवा दिया. दुल्हे को भी घोड़ी पर से उतारने के आरोप भी पुलिसकर्मियों पर लग रहे हैं. यह वीडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आरसी व्यास कॉलोनी निवासी मुकेश कोगटा के पुत्र शुभम कोगटा की गुरुवार को निकासी भवन से रवाना हुई. कुछ ही दूर पर पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने जाप्ते के साथ बिंदौरी को रुकवा दिया और मौके पर पुलिसकर्मियों से बातचीत करने का प्रयास किया. मगर अधिकारियों ने नहीं सुनी. पुलिस ने दूल्हे की घोड़ी को भी जब्त कर लिया. मामले में दुल्हे के परिजनों ने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: अजमेर के PWD में कार्यरत जेईएन इति कुमावत की अनोखी मिसाल, घोड़ी पर बैठ निकाली बिंदौरी
दरअसल, शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा शहर का दौरा करने के लिए निकले थे. नेहरू रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप व्यवस्थाओं का जायजा ले ही रहे थे कि आरसी व्यास कॉलोनी निवासी शुभम कोगटा की शादी की बारात वहां से गुजर रही थी. इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुल्हे को घोड़ी से उतारकर घोड़ी को जब्त कर लिया. दुल्हे के पिता मुकेश कोगटा को हिरासत में लेकर सुभाष नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. अचानक हुई इस कार्रवाई से बारात में शामिल लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई. सभी अधिकारियों से बारात को गंतव्य तक पहुंचने की स्वीकृति देने का आग्रह कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान शहर वृत्ताधिकारी भंवर रणधीर सिंह भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: पुलिस थाने में मंगल गीत : बुहाना थाने में महिला कांस्टेबल की शादी की रस्में...बिंदौरी में हुआ गीत संगीत
पुलिस उपाधीक्षक शहर भंवर रणधीर सिंह का कहना है, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते के साथ हम गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इस बिंदौरी को देखकर कोविड गाइडलाइन का इसे उल्लंघन बताया. इस पर हमने कानूनी कार्रवाई की है.