भीलवाड़ा. निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित 6 पालिका की मुखिया रविवार को चुनने के बाद सोमवार को भीलवाड़ा मे उपसभापति 6 पालिका में उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे. जिसको लेकर भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
पढ़ेंः एडिशनल DCP मारपीट मामला: करौली SP करेंगे जांच, पूर्व CM बोली- दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
भीलवाड़ा जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, गंगापुर और आसींद पालिका में पालिका के मुखिया रविवार को चुन लिए गए. जहां इन 7 निकायों में से पांच जगह भाजपा के मुखिया बने और एक जगह कांग्रेस और एक जगह निर्दलीय कांग्रेस समर्थित मुखिया बना.
सोमवार को इन सातों निकायों में भीलवाड़ा नगर परिषद उपसभापति सहित जिले की 6 निकायों में पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे. अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जबकि भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जहां भीलवाड़ा नगर परिषद उपसभापति के लिए सभापति के दावेदार राम नाथ योगी को उपसभापति का दावेदार बनाया गया है.
पढ़ेंः भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास : सूरतगढ़ सैन्य हवाई अड्डे पर उतरे 270 अमेरिकी जवान
वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद के लिए राम नाथ योगी, आसींद नगरपालिका में विक्रम सिंह, मांडलगढ़ में पूजा ब्रह्मभट्ट, जहाजपुर में राजेश कुमार को पालिका उपाध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है. जो जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, दावा कर रहे हैं कि जिस तरह रविवार को सात निकाय में से 5 पर भाजपा का कब्जा रहा है उसी प्रकार आज भी पांचों जगह भाजपा का परचम लहराएगा.