भीलवाड़ा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिजोलिया कस्बे के पास स्थित जैन तीर्थ स्थल में पहुंचे, जहां उन्होंने पारसनाथ तपोदय तीर्थ क्षेत्र में मुनि सुधासागर जी महाराज का चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने सुधासागर जी महाराज का व्याख्यान भी सुना.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुनि सुधासागर महाराज के सानिध्य में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग ले रहे हैं. बिरला बिजोलिया कस्बे के पास बनाए अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे, जहां पर जिला प्रशासन सहित जैन समाज के लोगों ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. उसके बाद वे पारसनाथ तपोदय तीर्थ क्षेत्र में पहुंचे. वहां उन्होंने मुनि सुधासागर जी महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. साथ ही मुनि सुधासागर जी महाराज का व्याख्यान भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुना.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: कौन हैं वीर तेजाजी? Rahul Gandhi ने जिनकी पूजा की...
बता दें कि जैन तीर्थ क्षेत्र में पंच कल्याण महोत्सव में देश सहित प्रदेश के काफी संख्या में जैन समाज के लोग पहुंच रहे हैं. मुनि सुधासागर जी महाराज के चरण वंदन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. बिरला पहले भी मुनि सुधासागर जी महाराज से मिलते रहे हैं.