भीलवाड़ा. निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है. जहां भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की गुलाबपुरा, आसींद, शाहपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़ और गंगापुर नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे. जहां 11 जनवरी से ही नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू हो गया है. जहां सोमवार को नामांकन दाखिल के पहले दिन अभी तक दोनों प्रमुख दलों से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने के कारण सिर्फ नौ नामांकन पत्र ही दाखिल किए गए हैं.
जहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि नगर परिषद भीलवाड़ा के पार्षद पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. वहीं नगरपालिका के रूप में गंगापुर नगरपालिका के लिए पांच और गुलाबपुरा के लिए एक और शाहपुरा के लिए एक सदस्य ने निर्वाचन के पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल किया है.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में कोरोना की चेन खत्म करने के लिए प्रशासन मुस्तैद...आमजन को कर रहे जागरुक
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने तमाम चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क के किसी भी उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने के लिए प्रवेश नहीं दिया जाए. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाए. दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने के कारण चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार आला राजनेताओं से टिकट पाने के लिए संपर्क में जुटे हुए हैं. वहीं बीजेपी की ओर से निकाय चुनाव के प्रभारी और पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया व कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश वर्मा जिले के राजनेताओं के साथ बैठक लिए. दोनों प्रमुख दल के प्रभारी, बैठक लेने के बाद पैनल तैयार कर प्रदेश संगठन को भेजेंगे और 14 जनवरी तक नामों की घोषणा की जाएगी.
निकाय चुनाव को लेकर समन्वय समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति का गठन
भीलवाड़ा निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी ने पूरी तरह सक्रिय होते हुए समन्वय समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि जिला संगठन, जिला बीजेपी कार्यालय पर उम्मीदवारों के फार्मों की जांच की जिम्मेदारी विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को दी गई है. इसलिए सभी कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर विधि प्रकोष्ठ की टीम से जांच के बाद ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. तेली ने कहा कि संगठन की बिना जानकारी और जांच के या निर्दलीय के रूप में प्रस्तुत किए गए उम्मीदवारों के नामांकनों पर विचार नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में आशा सहयोगिनियों ने किया प्रदर्शन, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
दोनों महत्वपूर्ण समिति की बैठक सोमवार देर रात पूर्व राज्यसभा सांसद और नगर परिषद चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, बीजेपी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य में हुई. इस चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं.
बैठक के बाद भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के सम्बंध में चुनाव की महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण चुनाव प्रबंधन समिति घोषित हुई, जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद नगर परिषद चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, सांसद सुभाष बहेड़िया, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी चुनाव संयोजक मुरलीधर जोशी, चुनाव कार्यालय प्रभारी एवं आयोग प्रशासनिक अधिकार प्रतिदिन समीक्षा बैठक विजय पोखरना, सह चुनाव कार्यालय प्रभारी मोहित पाठक, चुनाव कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत मेवाड़ा प्रचार प्रसार प्रभारी अनमोल पाराशर चुनाव हेतु न्यूज प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया में जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, सहयोगी मीडिया प्रभारी महावीर समदानी, निकाय सोशल मीडिया प्रभारी गौरी शंकर सैनी, मोर्चा समन्वय प्रभारी कन्हैयालाल स्वर्णकार कॉल सेंटर प्रभारी महादेव बाहेती बूथ प्रबंध प्रभारी रामचंद्र सेन को नियुक्ति किया है.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल में हुए कामों के दम पर करेंगे निकाय चुनाव फतेह: मुकेश वर्मा
नगर परिषद चुनाव समन्वय समिति जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद एवं नगर परिषद चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट ,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सांसद सुभाष बहेड़िया, भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, चुनाव संयोजक मुरलीधर जोशी जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला महामंत्री बंसीलाल पटेल चुनाव सह संयोजक मदनलाल भंडारी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश राठी, किशोर सोनी, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंगीवाल, निवर्तमान नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी मंडल प्रभारी नाथूलाल गाडरी मंडल प्रभारी रामेश्वर छिपा मंडल प्रभारी शंकर जाट मंडल प्रभारी धर्मीचंद्र जीनगर को नियुक्त किया गया है.