ETV Bharat / state

एससी आयोग उपाध्यक्ष के दौरे से अधिकारियों ने बनाई दूरी, बोले हालदार- ऐसा कहीं नहीं होता

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार हालदार शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय परिसर में लोगों को संबोधित किया.

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 6:01 PM IST

Arun Kumar Haldar in Bhilwara
एससी आयोग उपाध्यक्ष के दौरे से अधिकारियों ने बनाई दूरी
भीलवाड़ा में एससी आयोग उपाध्यक्ष हुए नाराज, जानिए क्या बोले

भीलवाड़ा. अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार हालदार शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी भीलवाड़ा के एमएलबी कॉलेज में कार्यशाला को संबोधित किया. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नहीं पहुंचने पर अरुण कुमार ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सोच नहीं बदलेगी तो देश कैसे बदलेगा. हम इन अधिकारियों से आशा करते हैं कि अनुसूचित जाति आयोग के लोगों को न्याय मिलेगा, लेकिन ये बड़ा प्रश्न चिह्न है.

अरुण कुमार हालदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेशनल कमीशन पूरे समय काम कर रहा हैं. हम लोगों की उम्मीद के अनुसार काम कर रहे हैं और लोगों को न्याय मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कमीशन में स्टाफ बहुत कम था और काफी कमियां थी, लेकिन अब स्टाफ की कमियां भी समाप्त हो गई. साथ ही दूसरी कमियों को भी दूर कर दिया हैं. हालदार ने कहा कि कार्यशाला में लोगों को बताया कि इस कमीशन से आम लोगों को क्या लाभ मिल सकता है.

पढ़ें: U-turn of Khiladi Lal Bairwa: गहलोत-पायलट पर आलाकमान जल्द करेगा फैसला

अनुसुचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हालदार ने कहा, प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा हमेशा अधिकार को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं. जब नेशनल फुल कमीशन जयपुर में आया था तब से खिलाड़ी लाल बैरवा हमारे साथ हैं. मैं उनको धन्यवाद देता हूं कि उनकी सरकार होते हुए भी पार्टी के विरोध में बोलकर आमजन के लिए न्याय की बात कर हैं.

पढ़ें: SC श्रेणी में बैकलॉग पदों को भरने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान : एनसीएससी

अरुण कुमार हालदार ने कहा कि जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को यहां उपस्थित होना चाहिए था. एक राष्ट्रीय कमीशन का वाइस चेयरमैन भीलवाड़ा आया है. यहां आकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मुझसे मिलकर जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मैं देश के किसी भी जिले में जाता हूं तो वहां सब मिलने आते हैं. मेरे साथ पहली बार हुआ कि भीलवाड़ा में जिले का कोई अधिकारी नहीं आया. कलेक्टर और एसपी गैरहाजिर रहेंगे तो क्या मैसेज जाएगा.

भीलवाड़ा में एससी आयोग उपाध्यक्ष हुए नाराज, जानिए क्या बोले

भीलवाड़ा. अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार हालदार शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी भीलवाड़ा के एमएलबी कॉलेज में कार्यशाला को संबोधित किया. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नहीं पहुंचने पर अरुण कुमार ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सोच नहीं बदलेगी तो देश कैसे बदलेगा. हम इन अधिकारियों से आशा करते हैं कि अनुसूचित जाति आयोग के लोगों को न्याय मिलेगा, लेकिन ये बड़ा प्रश्न चिह्न है.

अरुण कुमार हालदार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेशनल कमीशन पूरे समय काम कर रहा हैं. हम लोगों की उम्मीद के अनुसार काम कर रहे हैं और लोगों को न्याय मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले कमीशन में स्टाफ बहुत कम था और काफी कमियां थी, लेकिन अब स्टाफ की कमियां भी समाप्त हो गई. साथ ही दूसरी कमियों को भी दूर कर दिया हैं. हालदार ने कहा कि कार्यशाला में लोगों को बताया कि इस कमीशन से आम लोगों को क्या लाभ मिल सकता है.

पढ़ें: U-turn of Khiladi Lal Bairwa: गहलोत-पायलट पर आलाकमान जल्द करेगा फैसला

अनुसुचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हालदार ने कहा, प्रदेश में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा हमेशा अधिकार को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं. जब नेशनल फुल कमीशन जयपुर में आया था तब से खिलाड़ी लाल बैरवा हमारे साथ हैं. मैं उनको धन्यवाद देता हूं कि उनकी सरकार होते हुए भी पार्टी के विरोध में बोलकर आमजन के लिए न्याय की बात कर हैं.

पढ़ें: SC श्रेणी में बैकलॉग पदों को भरने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान : एनसीएससी

अरुण कुमार हालदार ने कहा कि जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को यहां उपस्थित होना चाहिए था. एक राष्ट्रीय कमीशन का वाइस चेयरमैन भीलवाड़ा आया है. यहां आकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मुझसे मिलकर जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मैं देश के किसी भी जिले में जाता हूं तो वहां सब मिलने आते हैं. मेरे साथ पहली बार हुआ कि भीलवाड़ा में जिले का कोई अधिकारी नहीं आया. कलेक्टर और एसपी गैरहाजिर रहेंगे तो क्या मैसेज जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.