भीलवाड़ा. जिले के संजय कॉलोनी में जवान बेटे की मौत के गम में बदहवास हुई मां ने जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. संजय कॉलोनी में मां और बेटे की एक ही दिन हुई मौत के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है.
भीलवाड़ा शहर के संजय कॉलोनी में रहने वाले युवक विजय मेघवंशी ने अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद जवान बेटे की मौत की खबर सुन कर मां ने भी जहरीली वस्तु खाकर अपनी जान दे दी.
पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
संजय कॉलोनी के पूर्व पार्षद प्रहलाद तिवारी ने बताया कि अब इस परिवार में केवल विजय के पिता छोगा और एक बालक दिलीप बचा है. जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. प्रशासन को इनकी मदद करनी चाहिए.
वहीं दूसरी ओर सुभाष नगर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि विजय की आत्महत्या में प्रारंभिक रूप से पारिवारिक कलह की बात सामने आई है और उसकी मां ने कीटनाशक पीकर अपने बेटे के गम में आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद मां-बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.