भीलवाड़ा. मांडल थाना पुलिस ने 5 जिलों के थानों में मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर को भी जप्त किया है. पुलिस ने चोरी के ही मामले में उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और भी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.
मांडल थाने के एएसआई चिराग अली ने कहा, 25 नवम्बर 2020 को आरजियां ग्राम निवासी सांवरमल जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका ट्रैक्टर अज्ञात व्यक्ति ने चूरा लिया है. इसमें गहन जांच और मुखबीर की सूचना पर 7 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी मामले में मोस्टवांटेड अपराधी नानालाल ऊर्फ नानू तेल और उसके एक सहयोगी देबीलाल तेली को गिरफ्तार कर लिया गया. नाना लाल के खिलाफ 5 जिलों के 13 थानों में कई चोरी के मामले दर्ज है.
यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर: महिला से 10 हजार रुपए छीनकर बदमाश फरार, पुलिस उपाधीक्षक के बंगले के सामने हुई घटना
नानालाल तेली अपने साथियों नरेश रेगर, लालचंद जाट और अन्य के साथ मिलकर वाहन चोरी करवाते हैं और चोरी के वाहनों को स्टांप पर दूसरे जिलों झुझुनूं, हनुमानगढ़ और हरियाणा आदि में ज्यादा पैसों में बेच देते हैं. नानालाल तेली कई वाहनों को उनके आरसी मालिकों से स्टांप पर खरीदकर कुछ पैसे देकर किश्तें जमा कराने की बात कर ले लेते हैं. उसके बाद दूसरे राज्यों और जिलों में बेच देते हैं. साथ ही खुर्द-बुर्द कर धोखाधड़ी करते हैं, बदले में बड़ा मुनाफा कमाते हैं. नानालाल तेली कई वाहनों को उसके आरसी मालिकों से किरायानामा लिखवाकर अपने कब्जे में लेकर दूसरे राज्यों और जिलों में बेचकर धोखाधड़ी कर खुर्द-बुर्द कर देते हैं.