भीलवाडा. दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के कारण जिले के इतिहास में पहली बार हुआ है जब लोग अपने घरों में इस तरह से कैद हो रहे हैं. आज जिले में बंद का असर देखा जा रहा है. सड़के सूनी नजर आ रही हैं. वहीं भीलवाड़ा प्रशासन ने एक पहल शुरू की है जिसमे शहर में 3 दिन से लागू लॉक डाउन के कारण प्रशासन द्वारा उपभोक्ता भंडार के माध्यम से डोर टू डोर जाकर जरूरत की सामग्री वितरण की जा रही है.
लोगों को जरुरी समान की कमी ना हो इसके लिए प्रशासन डोर-टू-डोर पहुंच रहा है. साथ ही खाद्य वस्तु और जरूरी दवाओं की कमी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा 8 मोबाइल वैन तैयार की गई है जो शहर के कोने-कोने में जाएगी. गाड़ियों के द्वारा खाद्य सामग्री मिलने के कारण आमजन प्रशासन के इस पहल की प्रशंसा कर रहा है.
खाद्य सामग्री वितरण कर रही टीम की सदस्य रेखा शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के कारण जो डाउन लगाया गया है, उसमें आमजन को आवश्यकता की सामग्री की कमी नहीं हो इसके लिए हमारे द्वारा 8 मोबाइल वेन बनाई गई है जो घर-घर जाकर आवश्यक और जरूरत की सामग्री वितरण करेगई.
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा
उन्होंने कहा कि हम हम आटा, मसाले, नमक, नमकीन, बिस्किट आलू और प्याज आमजन को दे रहे हैं. आमजन इसके अभाव में पैनिक ना हो इसलिए ऐसा किया जा रहा है. यह 8 मोबाइल वैन भीलवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आमजन तक जरूरत का सारा सामान पहुंचाएगी. वहीं अगर इसमें आगे और भी जरूरत पड़ी तो प्रशासन द्वारा इस सुविधा को बढ़ा दिया जाएगा ताकि आमजन को कोई भी समस्या नहीं आए.