ETV Bharat / state

दिल पर हाथ रख कर फैसला करें...और कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताएं : सालेह मोहम्मद

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी के समर्थन में प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने नुकड़ जनसभा को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर हमला बोला. साथ ही कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के पक्ष में मतदान करें, जिससे क्षेत्र में अच्छा विकास हो सके.

minister saleh mohammed
सालेह मोहम्मद ने गायत्री देवी के लिए मांगा वोट
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:43 PM IST

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आज मुस्लिम मतदाताओं को साधने प्रदेश के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के हमीरगढ़, सहाड़ा, कोशीथल, रायपुर में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी के पक्ष में मतदान की अपील की.

सालेह मोहम्मद ने गायत्री देवी के लिए मांगा वोट...

मंत्री सालेह मोहम्मद ने सभी जगह नुक्कड़ जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. नुक्कड़ जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए गहलोत के मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है और पूरे कार्यकाल तक कांग्रेस की सरकार रहेगी. इसलिए सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास अनवरत रहे, इसके लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए आप 17 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी के समर्थन में मतदान करें.

पढ़ें : उपचुनाव प्रचार के लिए बाहर से आने वाले नेताओं को साथ लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट: रघु शर्मा

मंत्री ने कहा कि इन उपचुनाव में आपको निर्णय करना है कि देश हित में कौन सी पार्टी है. आज तक राजस्थान के विकास के लिए कौन सी पार्टी ने काम किया, यह आप स्वयं आपके दिल पर हाथ रख कर फैसला करें. वहीं, लादूलाल पितलिया के जरिये भाजपा से निशाना साधते हुए कहा कि लादुलाल पितलिया वर्तमान में भाजपा में वापस शामिल हुए. उन पर निशाना साधते हुए कहा कि लादूलाल पीतलया को टिकट नहीं मिलने के कारण बागी होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था. जहां भाजपा ने पितलिया पर और उनके परिवार पर दबाव बनाया. यहां तक कि बैंगलुरू में उनके प्रतिष्ठान पर ईडी का भय दिखाया गया. उसके कारण उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. यह लोकतंत्र के लिए गलत है. सालेह मोहम्मद के साथ मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ सहित क्षेत्र के कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आज मुस्लिम मतदाताओं को साधने प्रदेश के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के हमीरगढ़, सहाड़ा, कोशीथल, रायपुर में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी के पक्ष में मतदान की अपील की.

सालेह मोहम्मद ने गायत्री देवी के लिए मांगा वोट...

मंत्री सालेह मोहम्मद ने सभी जगह नुक्कड़ जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. नुक्कड़ जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए गहलोत के मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है और पूरे कार्यकाल तक कांग्रेस की सरकार रहेगी. इसलिए सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास अनवरत रहे, इसके लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए आप 17 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी के समर्थन में मतदान करें.

पढ़ें : उपचुनाव प्रचार के लिए बाहर से आने वाले नेताओं को साथ लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट: रघु शर्मा

मंत्री ने कहा कि इन उपचुनाव में आपको निर्णय करना है कि देश हित में कौन सी पार्टी है. आज तक राजस्थान के विकास के लिए कौन सी पार्टी ने काम किया, यह आप स्वयं आपके दिल पर हाथ रख कर फैसला करें. वहीं, लादूलाल पितलिया के जरिये भाजपा से निशाना साधते हुए कहा कि लादुलाल पितलिया वर्तमान में भाजपा में वापस शामिल हुए. उन पर निशाना साधते हुए कहा कि लादूलाल पीतलया को टिकट नहीं मिलने के कारण बागी होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था. जहां भाजपा ने पितलिया पर और उनके परिवार पर दबाव बनाया. यहां तक कि बैंगलुरू में उनके प्रतिष्ठान पर ईडी का भय दिखाया गया. उसके कारण उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. यह लोकतंत्र के लिए गलत है. सालेह मोहम्मद के साथ मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ सहित क्षेत्र के कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.