भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने जिला स्तर पर पैनल बनाकर प्रदेश स्तर पर सौंप दिया है. चुनाव में जीत के दोनों प्रमुख दल दांवे कर रहे हैं. वहीं भाजपा जिला कार्यालय में जिले के संगठन के कार्यकर्ताओं की विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक आहूत हुई.
उपचुनाव की घोषणा के बाद दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी शुरू कर दी है. आला राजनेता संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं और चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार का पैनल तैयार कर प्रदेश संगठन को सौंप दिया है. भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट और जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में जिले के तमाम राजनेताओं और संगठन के कार्यकर्ताओं से सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जिस किसी को भी पार्टी प्रत्याशी बनाया जाएगा, उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव मैदान में जुट जाए. जिससे सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव फतेह हो सके.
यह भी पढ़ें. राजस्थान : उपचुनाव को लेकर माकन की आज अहम बैठक, राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा संभव
कांग्रेस की ओर से सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव प्रभारी डॉ. रघु शर्मा भी लगातार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. दोनों प्रमुख दलों की ओर से जिला स्तर पर पैनल तैयार कर लिया गया है. वहीं उपचुनाव के लिए 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. इस बार आरएलपी की ओर से भी चुनाव मैदान में कोई प्रत्याशी उतारा जा सकता है.
भाजपा की ओर से प्रमुख दावेदार
भाजपा की ओर से दावेदार के लिए नब्ज टटोलने प्रदेश भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह भी एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां प्रबुद्ध जनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया. भाजपा की ओर से प्रमुखता से पूर्व मंत्री रतनलाल जाट, विधानसभा 2018 में प्रत्याशी रहे रूपलाल जाट, लादू लाल पितलिया, कालू लाल गुर्जर और बालूराम जाट का नाम प्रमुखता से हैं. वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की जनता में सहानूभूति होने के कारण उनके छोटे भाई राजेंद्र त्रिवेदी, कैलाश त्रिवेदी की पत्नी, पुत्र प्रमुख रूप से दावेदार माने जा रहे हैं.