भीलवाड़ा. जिले भर में कोरोना से लड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें है. भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जिले के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र आसीन्द में लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी समस्या आ रही है. जिसके लिए विधानसभा के काग्रेस प्रत्याशी रहें मनीष मेवाड़ा लगातार लोगों की मदद कर रहें है. क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलावा रहें है. साथ ही आवश्यकता होने पर खुद के खर्च से भी लोगों के लिए राहत सामाग्री उपलब्ध करवा रहें है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मनीष मेवाड़ा ने कहा कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में मजदूर और किसान ज्यादा है. वहीं काफी संख्या में मजदूर अन्य प्रदेशों में रहकर अपना गुजारा चलाते हैं. ऐसे में यहां किसानों और मजदूरों को लॉकडाउन के कारण काफी दिक्कतें आ रहीं है. हालांकि प्रेदश की गहलोत सरकार लॉकडाउन में कोई भूखा ना रहे, इसको लेकर काफी प्रयास कर रही है. साथ ही कहा कि क्षेत्र के किसानों का दिल भी बड़ा है. ऐसे कठिन समय में भी गांवों में कई किसान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं.
ये पढ़ें: अगर कोरोना मरीज की आरबीसी डैमेज होती है...तो प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कर सकते हैं ठीकः डॉ. राजन नंदा
साथ ही मनीष मेवाड़ा ने कहा कि अन्य राज्यों में रह रहें मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो पहल की है, इसे लेकर उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. मेवाड़ा ने कहा कि अन्य प्रदेश में मेरे विधानसभा क्षेत्र में जितने मजदूर गए हैं, उन्हें लाने के बखुबी भी प्रयास किए जा रहे है. मजदूर जब घर लौटेंगे तो उनके घर में खुशियां आएगी. साथ ही कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि एक भी गरीब, जरूरतमंद आदमी भूखा नहीं रहे. अब तक विधानसभा के 3 पंचायत समितियों में जरूरतमंद 500 व्यक्तियों को राशन किट उपलब्ध करवाए गए हैं.