ETV Bharat / state

Mahesh Joshi Counterattack on Hindu-Hindutva : BJP-RSS ने कभी नाथूराम गोडसे की निंदा तक नहीं की - Mahesh Joshi Counterattack on Hindu-Hindutva

गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर महेश जोशी ने भीलवाड़ा में प्रदर्शनी का लोकार्पण (Mahesh Joshi on Gehlot government 3rd anniversary) किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राजस्थान में 2023 का चुनाव के बजाय 2028 की तैयारी करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने हिंदू-हिंदुत्व के बयान पर हो रही सियासत पर बीजेपी को घेरा.

Mahesh Joshi, Bhilwara latest news
महेश जोशी का बीजेपी पर पलटवार
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 4:58 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला (Mahesh Joshi targeted BJP) बोला. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को वॉयस सैंपल देना चाहिए, अगर उनका वॉयस सैंपल का मिलान नहीं होगा तो हम झूठे साबित हो जाएंगे. यह गजेंद्र सिंह के पास अच्छा मौका है. जोशी ने ये बात भीलवाड़ा में राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रदर्शनी का लोकार्पण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में कही।

जोशी ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान को राजस्थान में 2023 के चुनाव को छोड़कर 2028 के चुनाव की तैयारी करनी चाहिए. हिंदू हिंदुत्व के बयान पर कहा कि आज तक बीजेपी और आरएसएस ने कभी नाथूराम गोडसे की निंदा तक नहीं की.

प्रदेश की गहलोत सरकार को 3 वर्ष पूरे होने (Mahesh Joshi on Gehlot government 3rd anniversary) पर प्रदेश के तमाम जिले के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रवास वाले जिले में भेजा है. भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी अपने प्रवास (Mahesh Joshi Bhilwara Visit) के दूसरे दिन भीलवाड़ा नगर परिषद में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही जिले में 137 करोड़ की विकास योजना का भी शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. अपने संबोधन में जोशी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अच्छा प्रबंधन किया. जिसके कारण भीलवाड़ा मॉडल कि पूरे देश ही नहीं अपितु विदेश में भी चर्चा हुई.

महेश जोशी का बीजेपी पर पलटवार

यह भी पढ़ें. Rajasthan Panchayat Raj Election 2021 Result: 4 जिलों के ग्रामीण दंगल का परिणाम आएगा आज, भाजपा के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

उन्होंने कहा कि भाजपा का आलाकमान इस बात को समझ गया कि राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है. इस एकजुटता को पहले भी भाजपा आलाकमान नहीं तोड़ पाया और आगे भी नहीं तोड़ पाएंगे. अब भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व और अमित शाह राजस्थान में 2023 मे सरकार बनने की बात कर रहे (Mahesh Joshi on Rajasthan election 2023) हैं लेकिन मैं अमित शाह व भाजपा आलाकमान को यह कहना चाहता हूं कि राजस्थान की जनता का जो मूड हाल ही में हुए उपचुनाव में सामने आया है, उसके बाद भाजपा के अमित शाह और आलाकमान को राजस्थान में 2023 नहीं 2028 के लिए तैयारी करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें. Damage Control Of Dotasra Khurak Remark: बचाव में उतरे प्रभारी मंत्री, बोले खबर की खुराक देना ही उनका आशय

वहीं केंद्र सरकार ने विवाह अधिनियम में लड़की की उम्र 21 साल करने के सवाल पर डॉ. जोशी ने कहा कि आम जनता से जुड़ा मुद्दा है. इसमें मैं समझता हूं कि महिला वर्ग जो चाहे उनका आचरण करके सरकार को करना चाहिए. राहुल गांधी के हिंदू-हिंदुत्व के बयान पर भाजपा के पलटवार को लेकर डॉ. जोशी (Mahesh Joshi on Hindu-Hindutva) ने कहा कि आप समझ लीजिए कि भाजपा को कितनी गहरी चोट लगी है. आज तक बीजेपी और RSS ने कभी नाथूराम गोडसे की निंदा तक नहीं की और न एक शब्द बोला. 1948 में गांधी जी की हत्या के बाद भाजपा ने गांधी जी को भुलाने की कोशिश की लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांधीजी की सराहना होने लगी तो बीजेपी और RSS को समझ में आया. गांधीजी तो वह व्यक्ति रहे, जिनको भुलाया जाना पूरी दुनिया के लिए संभव नहीं है.

कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ,पूर्व विधायक विवेक धाकड़, जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, प्रभारी सचिव जोगाराम पटेल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श संधु सहित राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि आम जन मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के प्रभारी व प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला (Mahesh Joshi targeted BJP) बोला. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को वॉयस सैंपल देना चाहिए, अगर उनका वॉयस सैंपल का मिलान नहीं होगा तो हम झूठे साबित हो जाएंगे. यह गजेंद्र सिंह के पास अच्छा मौका है. जोशी ने ये बात भीलवाड़ा में राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रदर्शनी का लोकार्पण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में कही।

जोशी ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान को राजस्थान में 2023 के चुनाव को छोड़कर 2028 के चुनाव की तैयारी करनी चाहिए. हिंदू हिंदुत्व के बयान पर कहा कि आज तक बीजेपी और आरएसएस ने कभी नाथूराम गोडसे की निंदा तक नहीं की.

प्रदेश की गहलोत सरकार को 3 वर्ष पूरे होने (Mahesh Joshi on Gehlot government 3rd anniversary) पर प्रदेश के तमाम जिले के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रवास वाले जिले में भेजा है. भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी अपने प्रवास (Mahesh Joshi Bhilwara Visit) के दूसरे दिन भीलवाड़ा नगर परिषद में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही जिले में 137 करोड़ की विकास योजना का भी शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. अपने संबोधन में जोशी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अच्छा प्रबंधन किया. जिसके कारण भीलवाड़ा मॉडल कि पूरे देश ही नहीं अपितु विदेश में भी चर्चा हुई.

महेश जोशी का बीजेपी पर पलटवार

यह भी पढ़ें. Rajasthan Panchayat Raj Election 2021 Result: 4 जिलों के ग्रामीण दंगल का परिणाम आएगा आज, भाजपा के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

उन्होंने कहा कि भाजपा का आलाकमान इस बात को समझ गया कि राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है. इस एकजुटता को पहले भी भाजपा आलाकमान नहीं तोड़ पाया और आगे भी नहीं तोड़ पाएंगे. अब भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व और अमित शाह राजस्थान में 2023 मे सरकार बनने की बात कर रहे (Mahesh Joshi on Rajasthan election 2023) हैं लेकिन मैं अमित शाह व भाजपा आलाकमान को यह कहना चाहता हूं कि राजस्थान की जनता का जो मूड हाल ही में हुए उपचुनाव में सामने आया है, उसके बाद भाजपा के अमित शाह और आलाकमान को राजस्थान में 2023 नहीं 2028 के लिए तैयारी करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें. Damage Control Of Dotasra Khurak Remark: बचाव में उतरे प्रभारी मंत्री, बोले खबर की खुराक देना ही उनका आशय

वहीं केंद्र सरकार ने विवाह अधिनियम में लड़की की उम्र 21 साल करने के सवाल पर डॉ. जोशी ने कहा कि आम जनता से जुड़ा मुद्दा है. इसमें मैं समझता हूं कि महिला वर्ग जो चाहे उनका आचरण करके सरकार को करना चाहिए. राहुल गांधी के हिंदू-हिंदुत्व के बयान पर भाजपा के पलटवार को लेकर डॉ. जोशी (Mahesh Joshi on Hindu-Hindutva) ने कहा कि आप समझ लीजिए कि भाजपा को कितनी गहरी चोट लगी है. आज तक बीजेपी और RSS ने कभी नाथूराम गोडसे की निंदा तक नहीं की और न एक शब्द बोला. 1948 में गांधी जी की हत्या के बाद भाजपा ने गांधी जी को भुलाने की कोशिश की लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांधीजी की सराहना होने लगी तो बीजेपी और RSS को समझ में आया. गांधीजी तो वह व्यक्ति रहे, जिनको भुलाया जाना पूरी दुनिया के लिए संभव नहीं है.

कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ,पूर्व विधायक विवेक धाकड़, जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, प्रभारी सचिव जोगाराम पटेल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श संधु सहित राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि आम जन मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 21, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.