भीलवाड़ा. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में भीलवाड़ा जिले से भी मिट्टी, पानी और ईंट भेजी जा रही है. इस मौके पर हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर महंत हंसराम महाराज ने Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण में विपक्षियों को भी सहभागिता निभानी चाहिए. यह विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा, अगर विपक्षी इनमें सहभागिता निभाते हैं तो उनके लिए यह एक सुनहरा मौका होगा.
भीलवाड़ा शहर में हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसाराम महाराज ने कहा कि भीलवाड़ा से भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए जल, मिट्टी और सोने चांदी के ईंट के साथ ही नवरत्न भेजे जा रहे हैं. कोरोना के कारण सिर्फ यहां से चार व्यक्तियों का प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. इस दौरान महामंडलेश्वर हंसराम ने बताया कि राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त होने से पूरे संत समाज में काफी उत्साह है. सनातन धर्म भी बहुत प्रसन्न है. जब इसकी केवल कल्पना की जा रही थी, वह कल्पना अब साकार हो रही है.
यह भी पढ़ेंः विधिवत पूजा के बाद अयोध्या भेजी गई राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों की 'रजकण'
आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हो रहा है, उसमें यहां से जल, सोने-चांदी की ईंट, मिट्टी और नवरत्न भेजे जा रहे हैं. भीलवाड़ा से हरि सेवा उदासीन आश्रम से यह सब रवाना होंगे. साथ ही राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर पूरे विश्व में जहां सनातन धर्मी हैं, उनमें खुशी की लहर है. वहीं राम मंदिर का कोरोना के समय निर्माण को लेकर अन्य विपक्षी दल का निशाने के सवाल पर महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने कहा कि राजनेताओं को कुछ ना कुछ मुद्दा चाहिए. अब भूमि पूजन हो रहा है तो उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. भूमि पूजन के साथ कोविड- 19 के नियमों की पालना होगी. मुझे लगता है कि इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो वहां पूरी कोरोना की गाइडलाइन की पालना होगी. राजनेताओं को तो सिर्फ राजनीति करनी है.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL: रामलला मंदिर की नींव में लगेगी मरुधरा की रज और जल
साथ ही महाराज ने कहा कि आप के माध्यम से विपक्षियों को भी कहना चाहता हूं कि इसमें विपक्षी पार्टियों को भी सहभागिता निभानी चाहिए, यह पूरे विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन रहा है, अगर विपक्षी भी सहभागिता निभाते हैं तो उनके लिए एक सुनहरा सेवा का मौका होगा. उनको भी इसमें हाथ बढ़ाना चाहिए. हमारे यहां से मैं नहीं जा रहा हूं एक मंडल जा रहा है मैं भी विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन मंडल में शामिल हूं.