ETV Bharat / state

विपक्षियों को भी राम मंदिर निर्माण में निभानी चाहिए सहभागिता: महामंडलेश्वर हंसराम - mahamandaleshwar mahant hansram maharaj

आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा. इसके लिए राजस्थान से भी रजकण भेजे जा रहे हैं. इसी कड़ी में भीलवाड़ा में स्थित हरी सेवा धाम से मिट्टी, पानी और ईंट भेजी जा रही है. इसकी जानकारी महंत हंसराम महाराज ने दी.

राम मंदिर निर्माण  महामंडलेश्वर महंत हंसराम महाराज  रामलला का मंदिर  अयोध्या में भूमि पूजन  bhilwara news  rajasthan news  etv bharat news  bhoomi poojan in ayodhya  ramlala temple  mahamandaleshwar mahant hansram maharaj
महामंडलेश्वर महंत हंसराम महाराज से Etv Bharat की खास बातचीत
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 3:40 PM IST

भीलवाड़ा. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में भीलवाड़ा जिले से भी मिट्टी, पानी और ईंट भेजी जा रही है. इस मौके पर हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर महंत हंसराम महाराज ने Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण में विपक्षियों को भी सहभागिता निभानी चाहिए. यह विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा, अगर विपक्षी इनमें सहभागिता निभाते हैं तो उनके लिए यह एक सुनहरा मौका होगा.

महामंडलेश्वर महंत हंसराम महाराज से Etv Bharat की खास बातचीत

भीलवाड़ा शहर में हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसाराम महाराज ने कहा कि भीलवाड़ा से भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए जल, मिट्टी और सोने चांदी के ईंट के साथ ही नवरत्न भेजे जा रहे हैं. कोरोना के कारण सिर्फ यहां से चार व्यक्तियों का प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. इस दौरान महामंडलेश्वर हंसराम ने बताया कि राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त होने से पूरे संत समाज में काफी उत्साह है. सनातन धर्म भी बहुत प्रसन्न है. जब इसकी केवल कल्पना की जा रही थी, वह कल्पना अब साकार हो रही है.

यह भी पढ़ेंः विधिवत पूजा के बाद अयोध्या भेजी गई राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों की 'रजकण'

आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हो रहा है, उसमें यहां से जल, सोने-चांदी की ईंट, मिट्टी और नवरत्न भेजे जा रहे हैं. भीलवाड़ा से हरि सेवा उदासीन आश्रम से यह सब रवाना होंगे. साथ ही राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर पूरे विश्व में जहां सनातन धर्मी हैं, उनमें खुशी की लहर है. वहीं राम मंदिर का कोरोना के समय निर्माण को लेकर अन्य विपक्षी दल का निशाने के सवाल पर महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने कहा कि राजनेताओं को कुछ ना कुछ मुद्दा चाहिए. अब भूमि पूजन हो रहा है तो उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. भूमि पूजन के साथ कोविड- 19 के नियमों की पालना होगी. मुझे लगता है कि इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो वहां पूरी कोरोना की गाइडलाइन की पालना होगी. राजनेताओं को तो सिर्फ राजनीति करनी है.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: रामलला मंदिर की नींव में लगेगी मरुधरा की रज और जल

साथ ही महाराज ने कहा कि आप के माध्यम से विपक्षियों को भी कहना चाहता हूं कि इसमें विपक्षी पार्टियों को भी सहभागिता निभानी चाहिए, यह पूरे विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन रहा है, अगर विपक्षी भी सहभागिता निभाते हैं तो उनके लिए एक सुनहरा सेवा का मौका होगा. उनको भी इसमें हाथ बढ़ाना चाहिए. हमारे यहां से मैं नहीं जा रहा हूं एक मंडल जा रहा है मैं भी विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन मंडल में शामिल हूं.

भीलवाड़ा. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में भीलवाड़ा जिले से भी मिट्टी, पानी और ईंट भेजी जा रही है. इस मौके पर हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर महंत हंसराम महाराज ने Etv Bharat से खास बातचीत करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण में विपक्षियों को भी सहभागिता निभानी चाहिए. यह विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा, अगर विपक्षी इनमें सहभागिता निभाते हैं तो उनके लिए यह एक सुनहरा मौका होगा.

महामंडलेश्वर महंत हंसराम महाराज से Etv Bharat की खास बातचीत

भीलवाड़ा शहर में हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसाराम महाराज ने कहा कि भीलवाड़ा से भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए जल, मिट्टी और सोने चांदी के ईंट के साथ ही नवरत्न भेजे जा रहे हैं. कोरोना के कारण सिर्फ यहां से चार व्यक्तियों का प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. इस दौरान महामंडलेश्वर हंसराम ने बताया कि राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त होने से पूरे संत समाज में काफी उत्साह है. सनातन धर्म भी बहुत प्रसन्न है. जब इसकी केवल कल्पना की जा रही थी, वह कल्पना अब साकार हो रही है.

यह भी पढ़ेंः विधिवत पूजा के बाद अयोध्या भेजी गई राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों की 'रजकण'

आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हो रहा है, उसमें यहां से जल, सोने-चांदी की ईंट, मिट्टी और नवरत्न भेजे जा रहे हैं. भीलवाड़ा से हरि सेवा उदासीन आश्रम से यह सब रवाना होंगे. साथ ही राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर पूरे विश्व में जहां सनातन धर्मी हैं, उनमें खुशी की लहर है. वहीं राम मंदिर का कोरोना के समय निर्माण को लेकर अन्य विपक्षी दल का निशाने के सवाल पर महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने कहा कि राजनेताओं को कुछ ना कुछ मुद्दा चाहिए. अब भूमि पूजन हो रहा है तो उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. भूमि पूजन के साथ कोविड- 19 के नियमों की पालना होगी. मुझे लगता है कि इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो वहां पूरी कोरोना की गाइडलाइन की पालना होगी. राजनेताओं को तो सिर्फ राजनीति करनी है.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: रामलला मंदिर की नींव में लगेगी मरुधरा की रज और जल

साथ ही महाराज ने कहा कि आप के माध्यम से विपक्षियों को भी कहना चाहता हूं कि इसमें विपक्षी पार्टियों को भी सहभागिता निभानी चाहिए, यह पूरे विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन रहा है, अगर विपक्षी भी सहभागिता निभाते हैं तो उनके लिए एक सुनहरा सेवा का मौका होगा. उनको भी इसमें हाथ बढ़ाना चाहिए. हमारे यहां से मैं नहीं जा रहा हूं एक मंडल जा रहा है मैं भी विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन मंडल में शामिल हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.