ETV Bharat / state

Threat to Hansaram: महामंडलेश्वर हंसाराम को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, जानें पूरा मामला - Guru Granth Sahib in temples of Sindhi community

हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम को सोशल मीडिया (Threat to Hansaram) पर धमकी मिली है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने महामंडलेश्वर की सुरक्षा बढ़ा दी है. जानिए क्या कहते हैं स्वामी हंसाराम इस पूरे मामले में.

Threat to Hansaram
महामंडलेश्वर हंसाराम को सोशल मीडिया पर मिली धमकी
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:04 PM IST

भीलवाड़ा. सिंधी समाज के मंदिरों में गुरु ग्रंथ साहिब रखने और अन्य मूर्तियों, धार्मिक ग्रंथों को रखने पर विवाद हो गया है. निंहग सेना ने हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसाराम को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने हंसाराम को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई. इस मामले पर हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम से ईटीवी भारत से बातचीत की.

हंसाराम ने कहा कि इस मामले को लेकर 2 दिन पहले मुझे ब्यावर में धर्म सभा को संबोधित करते वक्त धमकी मिली थी. उस दौरान किसी सिख ने मुझे धमकी दी थी. उसने कहा था कि गुरु गोविंद साहब की निहंग सेना आपको देख लेगी. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले से मेरी बात नहीं हुई है. उसने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है. इस मामले की सारी सूचना मैंने जिला पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवा दी है.

पढ़ें: Jaipur: अगर रेड से बचना है तो 40 लाख रुपए दे दो, ED अफसर बनकर किया कॉल, पुलिस जांच में जुटी

हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब को हम सदियों से सनातनी परंपरा अनुसार पूजते आ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि पूरे भारत में सिंधी समाज के जितने भी मंदिर और संत हैं उनकी सुरक्षा हो. इसके लिए मैंने मध्य प्रदेश के साथ भारत सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे व्यक्ति को धमकी मिल सकती है तो किसी के साथ कुछ भी हो सकता है.

पढ़ें: Threat call to Businessman: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई के नाम से जयपुर के कारोबारी को रंगदारी की धमकी

महामंडलेश्वर हंसाराम ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि पिछले 1-2 महीने से इंदौर में निहंक सिख आए और उन्होंने सिंधी समाज के मंदिरों में गुरु ग्रंथ साहिब के साथ जो मूर्तियां पड़ी थी उसे हटा दिया. वहां गद्दी पर बैठे संतों को भी अपशब्द कहा. उन लोगों ने मुझे 12 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद 11 जनवरी को गुरु ग्रंथ साहिब को इंदौर के गुरुद्वारे में पहुंचा दिया.

भीलवाड़ा. सिंधी समाज के मंदिरों में गुरु ग्रंथ साहिब रखने और अन्य मूर्तियों, धार्मिक ग्रंथों को रखने पर विवाद हो गया है. निंहग सेना ने हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसाराम को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने हंसाराम को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई. इस मामले पर हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम से ईटीवी भारत से बातचीत की.

हंसाराम ने कहा कि इस मामले को लेकर 2 दिन पहले मुझे ब्यावर में धर्म सभा को संबोधित करते वक्त धमकी मिली थी. उस दौरान किसी सिख ने मुझे धमकी दी थी. उसने कहा था कि गुरु गोविंद साहब की निहंग सेना आपको देख लेगी. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले से मेरी बात नहीं हुई है. उसने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है. इस मामले की सारी सूचना मैंने जिला पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवा दी है.

पढ़ें: Jaipur: अगर रेड से बचना है तो 40 लाख रुपए दे दो, ED अफसर बनकर किया कॉल, पुलिस जांच में जुटी

हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब को हम सदियों से सनातनी परंपरा अनुसार पूजते आ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि पूरे भारत में सिंधी समाज के जितने भी मंदिर और संत हैं उनकी सुरक्षा हो. इसके लिए मैंने मध्य प्रदेश के साथ भारत सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे व्यक्ति को धमकी मिल सकती है तो किसी के साथ कुछ भी हो सकता है.

पढ़ें: Threat call to Businessman: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई के नाम से जयपुर के कारोबारी को रंगदारी की धमकी

महामंडलेश्वर हंसाराम ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि पिछले 1-2 महीने से इंदौर में निहंक सिख आए और उन्होंने सिंधी समाज के मंदिरों में गुरु ग्रंथ साहिब के साथ जो मूर्तियां पड़ी थी उसे हटा दिया. वहां गद्दी पर बैठे संतों को भी अपशब्द कहा. उन लोगों ने मुझे 12 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद 11 जनवरी को गुरु ग्रंथ साहिब को इंदौर के गुरुद्वारे में पहुंचा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.