ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में 3 अप्रैल से 'महाकर्फ्यू', DGP ने लिया तैयारियों का जायजा

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:14 PM IST

भीलवाड़ा जिले में पिछले 12 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महाफर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. जिसकी तैयारियां पुलिस और प्रशासन ने शुरू कर दी हैं. मंगलवार को पुलिस महानिदेशक अपनी टीम के साथ भीलवाड़ा पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

rajasthan lock down update, भीलवाड़ा कर्फ्यू की खबर, bhilwara curfew news, bhilwara corona update, भीलवाड़ा कोरोना वायरस अपडेट
पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह पहुंचे भीलवाड़ा

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना वायरस के कहर के चलते बीते करीब 12 दिन से कर्फ्यू जारी है. वहीं 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक जिला प्रशासन ने महाकर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही शहर में व्‍यापक स्‍तर पर बैरेकेटिंग शुरू कर दी गई है. वहीं राज्‍य के पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह ने अजमेर आईजी के साथ भीलवाड़ा पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया.

पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह पहुंचे भीलवाड़ा

पुलिस महानिदेश डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक हरेन्‍द्र महावर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और पुलिस निरीक्षक गजेन्‍द्र सिंह नरूका के साथ मिलकर महाकर्फ्यू के दौरान किए जा रहे इंतजाम को लेकर विचार-विमर्श भी किया. वहीं यादव ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी. उन्होंने पुलिसकर्मियों से ड्यूटी में आने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस को सख्त होना पड़ा है.

भीलवाड़ा की स्थिति कंट्रोल में

पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा में सेना बुलाने जैसी कोई स्थिति नहीं है. जिले की सीमाएं सील करने के सवाल पर महानिदेशक ने कहा कि सीमा सील करने का कार्य भी स्थानीय प्रशासन का ही है. उनके मुताबिक भीलवाड़ा में सब बढ़िया चल रहा है. उन्होंने भीलवाड़ा पुलिस को शाबाशी देते हुए धन्यवाद भी दिया और जवानों से उनकी परेशानी या असुविधा के बारे में भी बात की.

यह भी पढ़ें- CORONA EFFECT: वाहनों के दस्तावेज 30 जून तक होंगे मान्य

वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु जैन ने बताया कि 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महाकर्फ्यू शहर में लगाया जा रहा है. इसके कारण जिला कलेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट के आदेश पर शहर में बल्लियां लगाकर बैरेकेटिंग की जा रही है. इसमें हमनें केवल आवश्‍यक वाहनों के प्रवेश के लिए ही जगह बनाई है. यह कार्य 2 अप्रैल तक जारी रहेगा.

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना वायरस के कहर के चलते बीते करीब 12 दिन से कर्फ्यू जारी है. वहीं 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक जिला प्रशासन ने महाकर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही शहर में व्‍यापक स्‍तर पर बैरेकेटिंग शुरू कर दी गई है. वहीं राज्‍य के पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह ने अजमेर आईजी के साथ भीलवाड़ा पहुंचकर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया.

पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह पहुंचे भीलवाड़ा

पुलिस महानिदेश डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक हरेन्‍द्र महावर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और पुलिस निरीक्षक गजेन्‍द्र सिंह नरूका के साथ मिलकर महाकर्फ्यू के दौरान किए जा रहे इंतजाम को लेकर विचार-विमर्श भी किया. वहीं यादव ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी. उन्होंने पुलिसकर्मियों से ड्यूटी में आने वाली परेशानियों के बारे में भी पूछा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस को सख्त होना पड़ा है.

भीलवाड़ा की स्थिति कंट्रोल में

पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्‍द्र सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा में सेना बुलाने जैसी कोई स्थिति नहीं है. जिले की सीमाएं सील करने के सवाल पर महानिदेशक ने कहा कि सीमा सील करने का कार्य भी स्थानीय प्रशासन का ही है. उनके मुताबिक भीलवाड़ा में सब बढ़िया चल रहा है. उन्होंने भीलवाड़ा पुलिस को शाबाशी देते हुए धन्यवाद भी दिया और जवानों से उनकी परेशानी या असुविधा के बारे में भी बात की.

यह भी पढ़ें- CORONA EFFECT: वाहनों के दस्तावेज 30 जून तक होंगे मान्य

वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु जैन ने बताया कि 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महाकर्फ्यू शहर में लगाया जा रहा है. इसके कारण जिला कलेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट के आदेश पर शहर में बल्लियां लगाकर बैरेकेटिंग की जा रही है. इसमें हमनें केवल आवश्‍यक वाहनों के प्रवेश के लिए ही जगह बनाई है. यह कार्य 2 अप्रैल तक जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.