भीलवाड़ा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की काफिले में लगी पायलट गाड़ी जिले के गणेशपुरा गांव के नजदीक डिवाइडर पर चढ़ने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके कारण गाड़ी में सवार चालक सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए भीलवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल बिरला शुक्रवार निजी शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा आए थे. लोकसभा अध्यक्ष उदयपुर से भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 758 से आ रहे थे. इसी दौरान उनकी पायलट गाड़ी कारोई थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिसके कारण उसमें सवार सब इंस्पेक्टर सुरेश जाट, पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह राजपूत, विष्णु जाखड़ और चालक शूरवीर सिंह राजपूत घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मुख्यमंत्री का BJP पर तंज, लापरवाह अधिकारियों को भी खरी-खरी
गौरतलब है कि इन सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पायलट गाड़ी में सवार चारों पुलिसकर्मियों को भर्ती करवाया गया और इनमें से किसी को भी कोई गहरी चोट नहीं आई है.