भीलवाड़ा. जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता और पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके अंतिम संस्कार के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे और तांबी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर परिवार वालों को ढांढस बंधाया.
पूर्व मंत्री की पार्थिव देह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्प चक्र अर्पित कर परिवार वालों को सांत्वना दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि यह जो क्षति है. यह कांग्रेस की व्यक्तिगत क्षति भी है और पार्टी को भी इसका नुकसान हुआ है .तांबी पूरे जीवन सादा जिया और तांबी ने हमेशा सादगी के साथ साथ गांधीवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया. तांबी के अंतिम संस्कार में भीलवाड़ा जिले सहित प्रदेश से काफी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- बूंदी की शिवानी पूछेगी PM मोदी से सवाल, 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए हुआ चयन
गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता और पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी का निधन जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया. जिनका अंतिम संस्कार शनिवार उनके जहाजपुर कस्बे के पास बनास नदी के किनारे किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत ,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.