ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां 200 साल से जारी है ये परंपरा...होली के 13वें दिन होती है कोड़ामार होली...Video - womens

200 सालों से शहर में खेली जा रही रंगतेरस पर जीनगर समाज की कोड़ामार होली की चमक आज भी कायम है और इसमें समाज के लोग उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं. परम्परा के तहत पुरुष कढ़ाव में भरा रंग महिलाओं पर डालते हैं और उसी से बचने के लिए महिलाएं कोड़े से प्रहार करती है.

भीलवाड़ा में मनाई कोड़ामार होली
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 11:57 AM IST

भीलवाड़ा. होली के 13 दिन बाद मनाया जाने वाला महापर्व आज भी अपनी अहमियत बनाए हुए हैं. परम्परागत ढंग से आज भी भीलवाड़ा स्थित गुलमंडी सराफा बाजार क्षेत्र में शहर के विभिन्न स्थानों में रह रहे जीनगर समाज के स्त्री-पुरुष ढोल और गाजे-बाजे के साथ पहुंचते हैं.इस दिन महिलाएं सूती साड़ियों को गूंधकर कर कोड़े बना लेती है. वहां रखे पानी वह रंग से भरे कड़ाव के पास खड़ी हो जाती है. पुरुष कड़ाव से पानी की डोलची भरकर महिलाओं पर फेंकते हैं और महिलाएं उन्हें कोड़े से मारती है.

भीलवाड़ा में मनाई कोड़ामार होली

कड़ाव पर जिसका कब्जा हो जाता है वही इसमें विजेता होता है.वहीं महिला पवन देवी जीनगर ने कहा कि साल भर हमें इस त्यौहार का इंतजार रहता है. यह परम्परा हमारे बुजुर्ग मनाते थे और अब हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों मिलकर इस होली को खेलते हैं. इसके बाद शाम को स्नेह भोज का आयोजन किया जाता है. वहीं पूर्व महामंत्री नंदकिशोर जीनगर कहते हैं कि लगभग 2 सदी पहले हमारे बुजुर्गों ने सोचा था कि महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए कोई पर्व मनाया जाए.

तभी से होली के 13 दिन बाद कोड़ा मार होली का आयोजन किया जा रहा है और इस त्यौहार को हम आज तक निभा रहे हैं. इस दिन महिलाएं हम पर प्यार भरे कोड़े बरसाती है. तो हम उन पर प्यार के रंग का पानी डालते हैं. इसके बाद पूरा समाज एक सामूहिक भोज का आयोजन भी करता है. जिससे कि समाज में एकता कायम रहे .कोडामार होली में नवविवाहित युवक- युवतियां भी होली खेलते नजर आते है.

भीलवाड़ा. होली के 13 दिन बाद मनाया जाने वाला महापर्व आज भी अपनी अहमियत बनाए हुए हैं. परम्परागत ढंग से आज भी भीलवाड़ा स्थित गुलमंडी सराफा बाजार क्षेत्र में शहर के विभिन्न स्थानों में रह रहे जीनगर समाज के स्त्री-पुरुष ढोल और गाजे-बाजे के साथ पहुंचते हैं.इस दिन महिलाएं सूती साड़ियों को गूंधकर कर कोड़े बना लेती है. वहां रखे पानी वह रंग से भरे कड़ाव के पास खड़ी हो जाती है. पुरुष कड़ाव से पानी की डोलची भरकर महिलाओं पर फेंकते हैं और महिलाएं उन्हें कोड़े से मारती है.

भीलवाड़ा में मनाई कोड़ामार होली

कड़ाव पर जिसका कब्जा हो जाता है वही इसमें विजेता होता है.वहीं महिला पवन देवी जीनगर ने कहा कि साल भर हमें इस त्यौहार का इंतजार रहता है. यह परम्परा हमारे बुजुर्ग मनाते थे और अब हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों मिलकर इस होली को खेलते हैं. इसके बाद शाम को स्नेह भोज का आयोजन किया जाता है. वहीं पूर्व महामंत्री नंदकिशोर जीनगर कहते हैं कि लगभग 2 सदी पहले हमारे बुजुर्गों ने सोचा था कि महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए कोई पर्व मनाया जाए.

तभी से होली के 13 दिन बाद कोड़ा मार होली का आयोजन किया जा रहा है और इस त्यौहार को हम आज तक निभा रहे हैं. इस दिन महिलाएं हम पर प्यार भरे कोड़े बरसाती है. तो हम उन पर प्यार के रंग का पानी डालते हैं. इसके बाद पूरा समाज एक सामूहिक भोज का आयोजन भी करता है. जिससे कि समाज में एकता कायम रहे .कोडामार होली में नवविवाहित युवक- युवतियां भी होली खेलते नजर आते है.

Intro:

महिलाओं के सम्मान में 2 सदी से मनाई जा रही कोडामार होली


200 वर्षों से शहर में खेली जा रही रंगतेरस पर जीनगर समाज की कोडामार होली की चमक आज भी कायम है। और इसमें समाज के लोग उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं । परम्परा के तहत पुरुष कढ़ाव में भरा रंग महिलाओं पर डालते हैं और उसी से बचने के लिए महिलाएं कोडे से प्रहार करती है। होली के 13 दिन बाद मनाया जाने वाला महापर्व आज भी अपनी अहमियत बनाए हुए हैं।


Body:

परम्परागत ढंग से आज भी भीलवाड़ा स्थित गुलमंडी सराफा बाजार क्षेत्र में शहर में विभिन्न स्थानों में रहे जीनगर समाज के स्त्री-पुरुष ढोल व गाजे-बाजे के साथ यहां पहुंचते हैं। इस दिन महिलाएं सूती साड़ियों को गूंधकर कर कोड़े बना लेती है। वहां रखे पानी वह रंग से भरे कड़ाव के पास खड़ी हो जाती है । पुरुष कड़ाव से पानी की डोलची भरकर महिलाओं पर फेंकते हैं और महिलाएं उन्हें कोड़े से मारती है । कड़ाव पर जिसका कब्जा हो जाता है वही इसमें विजेता होता है । वहीं महिला पवन देवी जीनगर ने कहा कि साल भर हमें इस त्यौहार का इंतजार रहता है। यह परम्परा हमारे बुजुर्ग मनाते थे। और अब हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों मिलकर इस होली को खेलते हैं । इसके बाद शाम को स्नेह भोज का आयोजन किया जाता है । वहीं पूर्व महामंत्री नंदकिशोर जीनगर कहते हैं कि लगभग 2 सदी पूर्व हमारे बुजुर्गों ने सोचा था कि महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए कोई पर्व मनाया जाए। इसके बाद होली के 13 दिन कोड़ा मार होली का आयोजन किया गया और इस त्यौहार को हम आज तक निभा रहे हैं । इस दिन महिलाएं हम पर प्यार भरे कोड़े बरसाती है । तो हम उन पर प्यार के रंग का पानी डालते हैं । इसके बाद पूरे समाज एक सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है । जिससे कि समाज में एकता और समरसता कायम रहे ।

कोडामार होली में नवविवाहित युवक- युवतियां भी बड़े उत्साह से लाया जाता है और होली खेलने के बाद बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हैं । महिलाएं भी इस दिन अपने आप को पुरूषों के बराबर समझती है।



बाइट- पवन देवी जीनगर , कोडामार खेलने वाली महिला
नंदकिशोर जीनगर , पूर्व महामंत्री



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.