ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला की चुनौती पर इस नेता ने खड़े किए सवाल...पूछा किसने बनाया संयोजक या अध्यक्ष - Rajasthan Hindi news

दिसंबर में राजस्थान में दाखिल होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध (Vijay Bainsla challenged Bharat Jodo Yatra) करने को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय सिंह बैंसला ने चेतावनी दी है. उनके इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि विजय बैंसला को न तो किसी ने आरक्षण संघर्ष का संयोजक बनाया है और ना ही अध्यक्ष.

Vijay Bainsla challenged Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला की चुनौती
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 5:03 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में दिसंबर में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के कारवां के साथ दाखिल होंगे. इससे पहले (Vijay Bainsla challenged Bharat Jodo Yatra) गुर्जर समाज की नुमाइंदगी कर रहे हैं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की बात कही. गुर्जर समाज की मांगों को लेकर चेतावनी देने वाले कर्नल किरोड़ी बैसला के पुत्र विजय बैंसला की नुमाइंदगी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कालूलाल गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज ने तो विजय बैसला को गुर्जर आरक्षण सघर्ष समिति का न अध्यक्ष बनाया है और न संयोजक.

हाल में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय सिंह बैंसला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को (Kalulal Gurjar raised questions on Vijay Bainsla) चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि जब तक गुर्जर सहित पांच जातियों के आरक्षण के मामले का सरकार निराकरण नहीं करती है, हम राजस्थान से निकलने वाली राहुल गांधी की भारत यात्रा का विरोध करेंगे. इस मुद्दे पर राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत में विजय सिंह बैंसला के गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष पद को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए.

विजय बैंसला की चुनौती पर इस नेता ने खड़े किए सवाल.

पढ़ें. विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों

गुर्जर समाज से नहीं ली राय : उन्होंने कहा कि पहले हमारे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक थे. अब वो हमारे बीच नहीं रहे हैं. उनके लड़के विजय सिंह बैंसला अपने आपको गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष बताते हैं. मैं जहां तक सोचता हूं कि गुर्जर समाज ने तो विजय बैसला को गुर्जर आरक्षण सघर्ष समिति का न अध्यक्ष बनाया, न संयोजक. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला ने हाल में जो बयान दिया है, उसके लिए गुर्जर समाज से राय नहीं ली.

पढ़ें. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी, जानिए पूरा मामला...

भारत जोड़ो यात्रा रोकना मामूली बात : उन्होंने अपनी मर्जी से ही यात्रा रोकने की चेतावनी दी थी. कालूलाल गुर्जर ने कहा कि विजय सिंह बैंसला (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) उनके स्तर पर भले ही राहुल गांधी की यात्रा रोक सकते हैं, लेकिन मैं सोचता हूं कि अभी तक समाज के स्तर पर राहुल गांधी की यात्रा रोकने का कोई निर्णय नहीं हुआ. अगर समाज के स्तर पर निर्णय होगा तो राहुल गांधी की ओर से निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा भी रोकेंगे और जो कुछ करना पड़े वह भी करेंगे. गुर्जर कभी पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गुर्जर रेल की पटरियां उखाड़ने में भी पीछे नहीं रहे तो भारत जोड़ो यात्रा रोकना तो मामूली बात है.

विजय बैंसला से चर्चा को लेकर किए गए सवाल पर कालूलाल गुर्जर ने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा के नाते अब कोटा में 11 दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से इससे पहले यात्रा निकल जाती है तो हम राहुल गांधी की यात्रा से पहले राजस्थान गुर्जर महासभा की बैठक आहूत करने का प्रयास करेंगे. अभी तक राजस्थान गुर्जर महासभा के नाते भारत जोड़ो यात्रा रोकने का निर्णय नहीं है. फिर भी गुर्जर समाज के लोग बैठकर निर्णय करेंगे तो रुकेंगे नहीं, अभी ऐसा निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है जो स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ आरक्षण संघर्ष समिति में थे, उनसे भी विजय बैंसला ने नहीं पूछा. अपनी मर्जी से उन्होंने यात्रा रोकने की बात कही है.

भीलवाड़ा. राजस्थान में दिसंबर में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के कारवां के साथ दाखिल होंगे. इससे पहले (Vijay Bainsla challenged Bharat Jodo Yatra) गुर्जर समाज की नुमाइंदगी कर रहे हैं गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने की बात कही. गुर्जर समाज की मांगों को लेकर चेतावनी देने वाले कर्नल किरोड़ी बैसला के पुत्र विजय बैंसला की नुमाइंदगी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कालूलाल गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज ने तो विजय बैसला को गुर्जर आरक्षण सघर्ष समिति का न अध्यक्ष बनाया है और न संयोजक.

हाल में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय सिंह बैंसला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को (Kalulal Gurjar raised questions on Vijay Bainsla) चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि जब तक गुर्जर सहित पांच जातियों के आरक्षण के मामले का सरकार निराकरण नहीं करती है, हम राजस्थान से निकलने वाली राहुल गांधी की भारत यात्रा का विरोध करेंगे. इस मुद्दे पर राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत में विजय सिंह बैंसला के गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष पद को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए.

विजय बैंसला की चुनौती पर इस नेता ने खड़े किए सवाल.

पढ़ें. विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों

गुर्जर समाज से नहीं ली राय : उन्होंने कहा कि पहले हमारे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक थे. अब वो हमारे बीच नहीं रहे हैं. उनके लड़के विजय सिंह बैंसला अपने आपको गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक व अध्यक्ष बताते हैं. मैं जहां तक सोचता हूं कि गुर्जर समाज ने तो विजय बैसला को गुर्जर आरक्षण सघर्ष समिति का न अध्यक्ष बनाया, न संयोजक. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला ने हाल में जो बयान दिया है, उसके लिए गुर्जर समाज से राय नहीं ली.

पढ़ें. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी, जानिए पूरा मामला...

भारत जोड़ो यात्रा रोकना मामूली बात : उन्होंने अपनी मर्जी से ही यात्रा रोकने की चेतावनी दी थी. कालूलाल गुर्जर ने कहा कि विजय सिंह बैंसला (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) उनके स्तर पर भले ही राहुल गांधी की यात्रा रोक सकते हैं, लेकिन मैं सोचता हूं कि अभी तक समाज के स्तर पर राहुल गांधी की यात्रा रोकने का कोई निर्णय नहीं हुआ. अगर समाज के स्तर पर निर्णय होगा तो राहुल गांधी की ओर से निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा भी रोकेंगे और जो कुछ करना पड़े वह भी करेंगे. गुर्जर कभी पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गुर्जर रेल की पटरियां उखाड़ने में भी पीछे नहीं रहे तो भारत जोड़ो यात्रा रोकना तो मामूली बात है.

विजय बैंसला से चर्चा को लेकर किए गए सवाल पर कालूलाल गुर्जर ने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा के नाते अब कोटा में 11 दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से इससे पहले यात्रा निकल जाती है तो हम राहुल गांधी की यात्रा से पहले राजस्थान गुर्जर महासभा की बैठक आहूत करने का प्रयास करेंगे. अभी तक राजस्थान गुर्जर महासभा के नाते भारत जोड़ो यात्रा रोकने का निर्णय नहीं है. फिर भी गुर्जर समाज के लोग बैठकर निर्णय करेंगे तो रुकेंगे नहीं, अभी ऐसा निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है जो स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ आरक्षण संघर्ष समिति में थे, उनसे भी विजय बैंसला ने नहीं पूछा. अपनी मर्जी से उन्होंने यात्रा रोकने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.